कार से बाइक टकराई तो भिड़ गए BJP कार्यकर्ता और जूनियर डॉक्टर, जमकर मारपीट
- मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर की बाइक बीजेपी कार्यकर्ताओं की कार से टकरा गई तो वहां हंगामा हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जूनियर डॉक्टर को लाठी-डंडे से पीटा. बाद में आये जूनियर डॉक्टरों ने हॉकी और लोहे की रॉड से सभी भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा. पुलिस ने थाने ले जाकर दोनों पक्षों का समझौता कराया .

मेरठ. मेरठ के जागृति विहार में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और बीजेपी कार्यकर्ताओं में सोमवार को जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. छोटी सी घटना ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया. दरअसल यह विवाद कार और बाइक के टकराने पर शुरू हुआ. बताया गया कि भाजपा कार्यकर्ता विशाल चौधरी व उनके साथी कार से उतर रहे थे उसी दौरान जूनियर डॉक्टर सिद्धार्थ की बाइक असंतुलित हो कर उनकी कार के दरवाजे से टकरा गई. इस पर दोनों पक्षों की बहस शुरू हो गई. यह बहस मारपीट में बदल गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जूनियर डॉक्टर को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया और घायल कर दिया.
अपने को पिटता देख जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल फोन कर और साथियों को मौके पर बुला लिया. जिसके बाद मौके पर ही कई और मेडिकल कॉलेज के जूनियर पहुंच गए और हॉकी और लोहे की रॉड से सभी भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. अचानक हुई इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर क्षेत्रीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं और जूनियर डॉक्टरों को थाने ले गई. थाने पहुंचकर भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होता रहा. जानकारी अनुसार देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.
केंद्र सरकार दे रही उद्योग करने के लिए लोन और जमीन, मेरठ में आयोजित सेमिनार में दी जानकारी
कहा जा रहा है कि जूनियर डॉक्टरों को संख्या कम थी इसलिए सभी बीजेपी कार्यकर्ता जूनियर डॉक्टरों पर हावी हो गए थे. जूनियर डाक्टरों की जमकर पिटाई की गई. बताया गया कि थाने पहुंच कर दोनों पक्षों की तरफ से मामले की तहरीर दी गई लेकिन उसके बाद भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए पुलिस पर समझौता कराने का दबाव बनाया. वहीं ने इस बात को इंकार करते हुए इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद गौतम का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. दोनों पक्षों ने अपनी गलती मानते हुए समझौता कर लिया है.
अन्य खबरें
मुंहबोले भाई-बहन रात को घूमने निकले, जहर खाकर लौटे घर, दोनों की मौत ने उलझाई गुत्थी