वैलेंटाइंस डे पर अफेयर वार, बीवी से प्रेमिका को बचाने के लिए पति ने फोड़ा सिर
- मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मूर्ति नर्सिंग होम में लैब टैक्नीशियन के प्रेम संबंध के बारे में पत्नी को पता लग गया. जिसके बाद पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका को पीटा. इस दौरान लैब टैक्नीशियन ने अपने सिर पर ही ईंट मार ली. मामला इतना बढ़ गया कि सिविल लाइन थाने तक शिकायत पहुंच गई.
_1609081981588_1609082032375_1613119248747.jpg)
मेरठ. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मूर्ति नर्सिंग होम में लैब टैक्नीशियन के प्रेम संबंध के बारे में पत्नी को पता लग गया. जिसके बाद पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका को पीटा. मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक शिकायत पहुंच गई.
मिल रही जानकारी के मुताबिक मेरठ में रहने वाला युवक मूर्ति नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन है. उसकी पत्नी किसी दूसरे अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है. गढ़ रोड के एक अस्पताल में करीब छह महीने पहले महिला की डिलवरी हुई थी. इस दौरान लैब टेक्नीशियन वहां पर काम कर रही महिला नर्स के संपर्क में आ गया. जिसके बाद दोनों के प्रेम संबंध शुरू हो गया.
इसके बारे में पता लगते ही घर में हंगामा हो गया. पत्नी ने पति( लैब टेक्नीशियन) से कहा कि वह महिला नर्स से मिलना चाहती है. उससे कुछ बात करेगी. गुरुवार दोपहर को लैब टैक्नीशियन और उसकी पत्नी ने प्रेमिका नर्स को बात करने के लिए बुलाया. बात करने के बीच में ही दोनों महिलाओं में हाथापाई शुरू हो गई.
मारपीट के दौरान हॉस्पिटल में तोड़-फोड़ हो गई. इससे देख लैब टेक्नीशियन (पति) ने अपने सिर पर ही ईंट मार ली. जिससे कारण उसके सिर से खून निकलने लगा. इस दौरान यह सब देख अस्पताल प्रशासन ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले आई जिसके बाद दोनों ने बातचीत कर समझौता कर लिया.
अन्य खबरें
व्यापारी ने BJP नेता के बेटे से की लाखों रुपए की धोखाधड़ी
दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस वे लगभग बनकर तैयार, मार्च में हो सकता है उद्घाटन
तीन माह पहले दिया गया दो करोड़ का ठेका, अब तक नहीं शुरू हुआ कार्य
किसान आंदोलन के समर्थन में सपा की महापंचायत, बीजेपी पर साधा निशाना