मेरठ पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काली नदी की सफाई में लिया हिस्सा

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 2:15 PM IST
  • बालीबुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को मेरठ में स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उन्होने मेरठ के औरंगाबाद गांव में पौधा रोपकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत कराई. नदियों की हालत को देखते हुए नवाज ने कहा, कि हमने अपनी गलतियों से नदियो का काला कर दिया है. जब बच्चों हमसे पूछेंगे कि ऐसा क्यो हुआ तो हम क्या जबाब देंगे.
वॉलीबुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मेरठ में काली नदी स्वच्छता अभियान में भाग लेकर पेड़ पोपण किया.

मेरठ: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों मेरठ में है. सोमवार को नवाजुद्दीन ने मेरठ के औरगंबाद गांव में सफाई अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. नवाजुद्दीन ने गांव में पौधा रोपकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत कराई. इस मौके पर मेरठ डीएम के. बालाजी, सीडीओ शशांक चौधरी, डीएफओ राजेश कुमार, जाट महासभा जिलाध्यक्ष शेरा जाट, नीर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमनकांत त्यागी, बीडीओ हस्तिनापुर शैलेंद्र सिंह, विपुल सिंघल, एसके शर्मा ने भी पौधा रोपण किया. नवाजुद्दीन ने कहा, कि नदियों की वजह से हमे फिल्म जगत में काम मिला था.

जिले में स्वच्छता अभियान में पहुंचे नवाजुद्दीन ने बताया, कि बचपन में गांव में रहने की वजह से मै अपने दोस्तों के साथ नदियों में नहाया करते था. तैराकी के इसी हुनर के कारण हमें बॉलीवुड में काम मिला था. एक दिन किसी मूवी की कास्टिंग के लिए गए थे, उसमें डायरेक्टर ने मुझसे पूछा कि तैराकी आती है क्या? तो मैंने कहा हां स्वीमिंग आती है, डायरेक्ट ने पूछा कहां सीखी, मैने कहां अपने यहां की नदियों में. तो इससी बात को सुनकर डायरेक्टर ने मुझे काम दे दिया.

यूपी अनलॉक: आज से खुल रहे मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और स्टेडियम

उन्होंने नदी की हालत को देखते हुए कहा, कि आज इन बच्चों और नदी की हालत को देखकर अफसोस होता है. यहां की नदियां लगातार सूख रही है. वहीं कुछ नदियां बिलकुल काली हो गई. हमने कभी सोचा नहीं कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे, बच्चों को क्या दे रहे हैं. पहले बड़ी-बड़ी नदियां होती थी, वहां से प्लेज निकलती थी. बड़े-बड़े हर प्रकार के फल आते थे कई तरह के, वहीं बैठकर खा लेते थे. आज माहौल बिल्कुल बदल चुका है. क्यों हम लोगों की वजह से, हमने उस पर ध्यान ही नहीं दिया. बहुत शर्म की बात है कि हमने अपनी नदियों को सूख जाने दिया. यदि आज हमारे बच्चे इसका सवाल करने लगे, तो क्या हमारे पास इसका जबाब है. आज प्रशासन और सिंचाई विभाग जो यह काम कर रहे हैं मैं सबको धन्यवाद देता हूं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें