मेरठ: गंगनहर पटरी पर होर्डिंग लगाना पड़ेगा महंगा, वसूला जाएगा जुर्माना
- मेरठ में सिचाई एवं जल संसाधन विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए गंगनगर पटरी पर होर्डिंग, बोर्ड या कोई भी प्रचार सामग्री लगाने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है.

मेरठ में सिचाई एवं जल संसाधन विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इसके लिए सिचाई एवं जल संसाधन विभाग मेरठ डिविजन ने राजस्व क्षति प्रतिपूर्ति समिति का गठन किया है. दरअसल, यह फैसला विभाग ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किया है. इसके तहत गंगनहर पटरी पर होर्डिंग, बोर्ड या कोई भी प्रचार सामग्री लगाने वाले लोगों पर समिति कार्रवाई करेगी.
वहीं, समिति कार्रवाई के तौर पर आर्थिक जुर्माना होर्डिंग मालिक से वसूलेगी. इस फैसले को लेकर अधिशासी अभियंता आशुतोष सारस्वत ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट या अन्य लोग गंगनहर पटरी पर होर्डिंग, बोर्ड या प्रचार सामग्री लगा देते हैं, जिससे वाहनों के लिए मुसीबत बढ़ जाती है और दुर्घटना की आशंका रहती है.
दिसंबर में लापता है महिला, बरामदगी ना होने पर परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी
बताया गया कि प्रति विज्ञापन बोर्ड साढ़े पांच लाख रुपये और कार्रवाई के दौरान उपयोग किए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली व कर्मचारियों का खर्च भी होर्डिंग मालिक से वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. गंगनहर पटरी पर होर्डिंग हटाने का अभियान भी चलाया जाएगा.
अन्य खबरें
दिसंबर में लापता है महिला, बरामदगी ना होने पर परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी
डॉक्टर समेत तीन लोगों ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
मेरठ में दर्दनाक हत्या, किशोर का मर्डर कर जलाया शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
आकाश हत्याकांड में आरोपी चिकित्सक को बागपत पुलिस ने रहस्यमय तरीके से किया अरेस्ट