मेरठ: तमंचे की नोक पर चार बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक और घड़ी

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 9:30 PM IST
  • बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक से अपाचे बाइक और उसका फोन लूट लिया. युवक के साथ जब यह घटना हुई, तब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था.
मेरठ: तमंचे की नोक पर चार बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक और घड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ में पुलिस की सख्ती के बाद भी बदमाश बेखौफ खुले घूम रहे हैं. दिनदहाड़े लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. हाल ही में बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक से अपाचे बाइक और उसका फोन लूट लिया. युवक के साथ जब यह घटना हुई, तब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. यह घटना मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी शकील के साथ हुई.

दरअसल, शकील अपाचे बाइक से पत्नी के साथ रविवार को मवाना से लौट रहे थे. इस दौरान ततीना के पास पहुंचते ही बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया और बाइक व घड़ी लूटकर फरार हो गए. शकील ने बताया कि वे गांव इकला से ग्राम प्रधान पद के चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. रविवार की रात अपाचे बाइक से अपनी पत्नी के साथ इकला से वापस मवाना लौट रहे थे.

पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशियों के बीच पोस्टर वॉर, वोटर्स को रिझाने की कोशिश

इस दौरान रात करीब 8:30 बजे ततीना मोड़ के पास पहुंचे तभी एक बाइक पर चार बदमाशों ने तमंचे दिखाते हुए रोक लिया. बदमाशों ने तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित पत्नी और बाइक मौके पर ही छोड़कर भागने लगा. तभी दो बदमाशों ने पीछा कर तमंचे से फायर कर दिया. इस घटना के दौरान पत्नी ने घर पर सूचना दी और भागने लगी तो बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर दिया.

बदमाशों ने लोगों का आता देख पत्नी की घड़ी व बाइक लूटकर फरार हो गए. इस मामले में शकील ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है.

करंट लगने से मृत युवक की घर पहुंचते चलने लगीं सांसें, फिर अस्पताल पहुंचे परिजन

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें