मेरठ: आईजी मेरठ रेंज फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कर रहे ठगी, शख्स से मांगे 20 हजार

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 5:16 PM IST
  • मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके से सामने आया है. साइबर ठगों ने अब आईजी मेरठ रेंज की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवक से 20 हजार रुपए की मांग की तो युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी.
फाइल फोटो

मेरठ.  मेरठ में बदमाश साइबर ठगी के नए-नए रास्ते इजात कर रहे हैं. कभी ओएलएक्स के जरिए, तो कभी फोन पर ओटीपी भेज, लोगों के गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. आईजी मेरठ रेंज की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदमाश ने ठगी कर ली. दरअसल, मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाले मयंक अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उससे आईजी रेंज मेरठ की फर्सी फेसबुक आईडी द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की गई है. वहीं, इस मामले में अब साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मयंक अग्रवाल ने बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट पर आईजी रेंज की फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. मयंक ने उसे स्वीकार कर लिया. तभी मेसेंजर पर मेसेज कर उससे 20 हजार की डिमांड की गई. मयंक समझ गए कि यह आईडी फर्जी है. दोनों तरफ से मेसेज पर बात का सिलसिला शुरू हो गया. मयंक ने मोबाइल नंबर भी ले लिया और पुलिस को जानकारी दे दी.

RLD के राष्ट्रीय सचिव मेरठ दौरे पर, पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

इस मामले को लेकर आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस फर्जी अकाउंट का संचालन हरियाणा के होडल जिले से हो रहा है. उक्त पेटीएम धारक का पता बुलंदशहर और रायबरेली का होना बताया गया है. इस मामले की जांच साइबर और शर्मिला सेल द्वारा की जा रही है, लोग सावधान रहें. फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठग लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे फर्जी मैसेज या किसी भी फोन कॉल पर विश्वास न करें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें