मेरठ: मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली, फिर विवाहिता ने लगाया ये आरोप

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 10:37 AM IST
  • मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया है. विवाहिता के अनुसार उसके मोबाइल पर आए युवक के मिस्ड कॉल से दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई. पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी अपने घर से फरार है.
मेरठ में मिस्ड कॉल से शुरू हुई बातचीत, फिर हुआ प्यार, अब विवाहिता ने लगाया रेप का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ. मेरठ के मोदीपुरम में एक शादीशुदा युवती ने एक युवक पर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. दरअसल विवाहिता के फोन पर आई युवक की मिस्ड कॉल के बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. जिससे दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर वो प्यार में बदल गई. लेकिन शादीशुदा युवती ने आरोप लगाया है कि युवक और उसके मामा ने जेवरी गांव के जंगल स्थित खंडहरनुमा कमरे में उसे रातभर बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर आरोपी अपने घर से फरार है.

जानकारी के अनुसार शादीशुदा युवती कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी शादी करीब 20 दिन पूर्व हुई थी. लेकिन शादी के बाद उसके मोबाइल पर जेवरी गांव निवासी अंकुर की मिस्ड कॉल आई. जिससे दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों पार्क और होटल में घूमने भी गए. विवाहिता के अनुसार अंकुर उसे फोन करके मिलने बुलाता था और दोनों जगह-जगह घूमने जाते थे.

 

मेरठ में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई,मिली 25 करोड़ की पुरानी करेंसी हुआ जुर्माना

विवाहिता ने आरोप लगाया है कि अंकुर ने उसे 7 जुलाई को कॉल करके घर से बुलाया. जिसके बाद अंकुर उसे जेवरी ले गया. जहां उसका मामा मोनू भी मौजूद था. मोनू ने विवाहिता से जबरन शादी की जिद की. लेकिन युवती ने मना कर दिया. जिसके बाद अंकुर उसे लेकर जेवरी के जंगल में चला गया और बंधक बनाकर रातभर उसके साथ रेप किया. जब विवाहिता किसी तरह वहाँ से भागी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लियया गया है. आरोपी अपने घर से फरार है. लेकिन जल्द उसे अरेस्ट किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें