मेरठ:गेल में घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर लगा शिकायतों का अंबार,1400 मामले है लंबित

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 12:56 PM IST
मेरठ में गेल के 1400 घरेलू गैस कनेक्शन की शिकायतों का समाधान नहीं हो पाया है. उपभोक्ताओं द्वारा कई महीनों पहले आवेदन के बावजूद पाइप लाइन के जरिए गैस नहीं पहुंचने के कारण उपभोक्ता खासे परेशान हैं.
गेल के 1400 घरेलू गैस कनेक्शन की शिकायतें लंबे हैं.

मेरठ. गेल के 1400 घरेलू गैस कनेक्शन की शिकायतें काफी समय से लंबित हैं लेकिन अभी तक उनका निस्तारण नहीं हो सका है. हालांकि गेल ने इसके लिए कुछ कर्मचारियों को विशेष रूप से इसी कार्य के लिए जिम्मेदारी दी है.

आपको बता दें कि शहर में घरेलू गैस सिलेंडर के स्थान पर गैस पाइप लाइन से पहुंचाने का कार्य गेल को मिला था. लेकिन कई महीने हो जाने के बाद भी कुछ लोगों के घर में गैस नहीं पहुंची जिसके लिए गेल के पास शिकायतों का अंबार लग गया है.

मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे CM योगी, पूजा कर खिचड़ी चढ़ाई

दरअसल, पाइप लाइन बिछाने से लेकर चूल्हे तक गैस पहुंचाने का काम ठेकेदारों के जरिए होता है. लेकिन इस ओर ठेकेदार की मनमानी की वजह से कई महीनों से काम अधूरे पड़े हैं जिसकी वजह से उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं. उपभोक्ताओं ने पिछले कई महीने पहले आवेदन किया था लेकिन अभी तक उन्हें इसका लाभ नहीं मिला है.

पेट्रोल डीजल आज 14 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम

गैल गैस लिमिटेड मेरठ जोन का कहना है कि गैस कनेक्शन के आवेदन के बाद उसे शुरू ना करने की शिकायतें आ रही हैं. इसका क्रमवार निस्तारण किया जा रहा है. 1 महीने के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें