मेरठ: ऑनलाइन क्लास को हैक कर बेचता था गिरोह, सर्विलांस सेल ने किया पर्दाफाश

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 6:13 PM IST
  • मेरठ: कोरोना महामारी के बीच ज्यादातर स्कूल बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगा रहे हैं. हालांकि, इसी बीच मेरठ पुलिस ने ऑनलाइन क्लास हैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन चलने वाली क्लासों हैक करके दूसरे राज्यो में बेचने का काम करते थे.
ऑनलाइन क्लास हैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मेरठ: कोरोना महामारी के बीच ज्यादातर ऑनलाइन क्लास के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. ऐसे में हाल ही में मेरठ पुलिस ने ऑनलाइन क्लास हैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन चलने वाली क्लासों को हैक करके दूसरे राज्यो में बेचने का काम करते थे. पुलिस की सर्विलांस सेल को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें, इस मामले में दिल्ली के दृष्टि कोचिंग सेंटर की ओर से रोहटा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

मेरठ: IMA की नई कार्यकारिणी पर सचिव डॉ अनिल का आरोप- असंवैधानिक तरीके से हुआ गठन

ऑनलाइन क्लास को हैक करने वाला यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में ऑनलाइन क्लास हैक करके बेच रहा था. इस मामले में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दिल्ली और यूपी में चल रही दृष्टि कोचिंग संस्थान में वरिष्ठ पद पर कार्यरत गौरव बाना लॉकडाउन के बाद से अपने घर चिंदौड़ी थाना रोहटा से ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे थे, 16 अक्टूबर को उन्होंने मेरठ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. बताया कि एक गैंग उनके संस्थान के ऑनलाइन कोर्स के वीडियो चोरी कर बेच रहा है.

वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि क्लास हैक करने वाली गैंग का सरगना मुरारीलाल पुत्र मॉडल टाउन हिसार, हरियाणा का है. वह फर्जी टेलीग्राम एकाउंट्स से काम कर रहा है. वहीं, जब सर्विलांस सेल ने उसके घर पर दबिश दी तो वह फरार हो गया. वहीं, इस मामले में झांसी का रहने वाला अनुज वर्मा भी पकड़ा गया है. पुलिस पूछताछ में अनुज ने खुलासा किया कि उसका असली नाम अनुपम श्रीवास्तव है. पूरे धंधे का सूत्रधार मुरारीलाल ही है. गिरोह के के कई ठग गोंडा, बस्ती, पटना, दिल्ली और जयपुर में भी सक्रिय हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें