पैरालिंपिक में लंबी कूद का स्वर्ण पदक लाना ही लक्ष्य : सौरभ त्यागी

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 11:33 AM IST
वर्ष 2018 में सौरभ ने लंबी कूदमें 18वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4.75 मीटर की छलांग लगाई थी। बस अब एक मौके की तलाश में है जब देश के बाहर विदेशी जमीन पर रिकॉर्ड बनासके और देश केलिए पदक जीतकर लौट सकें। लंबी कूद में नित नए रिकॉर्ड बनानेकी कोशिश में जुटे हैं।
अपनी मां के साथ सौरभ त्यागी

मेरठ : अपने सपनों को पूरा करने के लिए लंबी छलांग भरने वाले सौरभ त्यागी पैरा एथलीट हैं और दिव्यांगता के साथ लंबी कूद खेलों में प्रतिभाग करते हैं। अपने प्रदर्शन से वह एशियन रिकॉर्ड तक पहुंच चुके हैं। अब उनका लक्ष्य पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक लाना है।

 सौरभ के दाहिने पांव में पोलियो है। जन्म के एक डेढ़ महीने के भीतर ही इसका पता चल गया था। इनके बाएं पांव से दाहिना पांव 12 इंच पतला है। इसके कारण उन्हें चलने में भी दिक्कत होती है। स्कूली शिक्षा के बाद उन्हें पैरा खेलों की जानकारी मिली। कोच गौरव त्यागी ने पैरा खेलों के महत्व को समझाया और   उनके हुनर को परखा। इसके बाद सौरभ ने दौड़ना शुरू किया। पैरा खेलों के पहले दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट में सौरभ काफी अच्छे थे, लेकिन जब उन्हें पैरा गेम्स के बारे में पता चला तो उन्होंने लंबी कूद की ट्रेनिंग लेनी शुरू की। बेहतरीन प्रशिक्षण मिला और उनके प्रदर्शन में बेहतरीन निखार भी आया।

मेरठ: नए साल मनाने मसूरी जा रहे थे लोग, घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई बस

साल 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के बाद सौरभ त्यागी का चयन 2019 पेरिस ग्रैंड प्रिक्स के लिए हो गया। प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही सौरभ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने लगे। वर्ष 2018 में सौरभ ने लंबी कूद में 18वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4.75 मीटर की छलांग लगाई थी। यह प्रतियोगिता हरियाणा के पंचकुला में 25 से 29 मार्च 2018 तक हुई थी। बस अब एक मौके की तलाश में है जब देश के बाहर विदेशी जमीन पर रिकॉर्ड बना सके और देश के लिए पदक जीतकर लौट सकें। लंबी कूद में नित नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

वार्षिक राशिफल 2021: जानें कैसा रहेगा आपका नया साल, किन राशियों की चमकेगी किस्मत

 पैरा एथलीट सौरभ त्यागी ने साल 2016 में प्रदेश स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया था और स्वर्ण पदक जीते थे। इसके साथ ही उन्होंने 200 मीटर दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीता और लंबी कूद में भी स्वर्ण पदक लेकर लौटे। एक प्रतियोगिता से तीन पदक तीन स्वर्ण पदक लेने के बाद उनका हौसला और भी बढ़ गया। साल 2017 में प्रदेश स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी सौरभ ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। 2017 में नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में हिस्सा लिया और रजत पदक जीते। 2018 में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में 100 व 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतकर आए। 2019 की प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें