हर्रा गांव में गोकशी पर आक्रोशित लोगों का हंगामा, सड़क जाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 2:46 PM IST
सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा में बाहरी छोर पर स्थित एक खेत में रविवार रात गोकशी की वारदात को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. जब सुबह ग्रामीणों ने खेत में अवशेष देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. इसके विरोध में मैनापूठी समेत आसपास के लोगों और हिंदू संगठनों ने हर्रा में इंटर कॉलेज के सामने जाम लगाकर विरोध जताया.
हिंदू संगठनों ने हर्रा में इंटर कॉलेज के सामने जाम लगाकर जताया विरोध 

मेरठ- सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा में बाहरी छोर पर स्थित एक खेत में रविवार रात गोकशी की वारदात को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. जब सुबह ग्रामीणों ने खेत में अवशेष देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. इसके विरोध में मैनापूठी समेत आसपास के लोगों और हिंदू संगठनों ने हर्रा में इंटर कॉलेज के सामने जाम लगाकर विरोध जताया.

दिवाली पर बच्चियों के साथ दीये बेचकर मेरठ पुलिस ने कायम की मिसाल

विरोध कर रहे लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कई घंटे तक सरधना-बिनोली रोड को जाम रखा. सीओ सरधना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोग हर्रा पुलिस चौकी स्टाफ के निलंबन की मांग पर अड़ गए. पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया. हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस को गोकशों पर सख्त कार्रवाई के लिए छह दिन का अल्टीमेटम दिया है.

मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति हुई धीमी, आज का मंडी भाव

विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि हर्रा पुलिस चौकी की मिलीभगत से गोकशी हो रही है. तत्काल प्रभाव से चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित किया जाना चाहिए. हिंदू संगठनों के लोगों ने कई घंटे तक जाम रखा. जिससे रोड पर वाहनों को आवागमन ठप हो गया . आवागमन ठप होने के वजह से लंबी लाइन लग गई. जिसके बाद सीओ सरधना आरपी शाही मौके पर पहुंचे. उन्होंने जाम खुलवाने की कोशिश की. लोगों ने मांग की कि गोकशी के आरोपियों पर छह दिन के अंदर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुल सका.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें