मेरठ: सोने की बढ़ी चमक तो चांदी में भी उछाल, आज का भाव
- आगामी दिनों नवदुर्गा का पर्व आने वाला है. जिसके चलते बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है. लोग घरों में देवी प्रतिमा की स्थापना कराए जाने के लिए सर्राफा बाजार की ओर निहार रहे हैं. जिस कारण सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
_1601446903947_1601446916641_1602482571204.jpeg)
वही दुर्गा पूजा पर्व को लेकर व्यापारी भी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. उनके अनुसार लोगों ने चांदी व सोने की प्रतिमाऐं बनाए जाने के लिए उन्हें ऑर्डर भी दिए हैं. उनका मानना है कि नवदुर्गा पर्व पर इस बार सर्राफा बाजार गुलजार रहने की उम्मीद है.
12 अक्टूबर को मेरठ में सोने के भाव 10 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53970 हो गए हैं. जबकि चांदी की कीमत में भी 10 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोतरी दर्ज की गई. सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. जिससे 22 कैरेट सोने के दाम 49610 हो गए. जबकि चांदी की कीमत 62910 है.
सर्राफा बाजार में तो तेजी आई ही है वही मेरठ में सब्जी के दाम भी अनवरत बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ रही सब्जी की कीमतों से आम आदमी मायूस होता जा रहा है. उसका कहना है कि प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली सब्जियां ही जब इतनी महंगी है तो वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकता है.
बताया कि वर्तमान समय मंदी का दौर चल रहा है जो कार्य वह पहले करता था अब उसमें इतनी आमदनी नहीं रह गई है और बढ़ रही महंगाई के कारण वह चिंतित हो गया है.
अन्य खबरें
मेरठ: डिब्बा चोरी करने के मामले में लाइन हाजिर सिपाही के पुराने रिकॉर्ड खंगाले
चार चरणों में होंगे ग्राम पंचायत के चुनाव, कोरोना के कारण बदली मतदान प्रकिया
कटिया डालकर मेरठ में धड़ल्ले से बिजली चोरी, टीम ने छापेमारी में 40 पकड़े
मेरठ में नकली किताबों के फर्जीवाड़े को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग