मेरठ सर्राफा बाजार में आई तेजी सोना चांदी की चमक बढ़ी
- सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार बाजार गुलजार रहेंगे और उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. कारोबारियों के अनुसार इस बार लोग सोने व चांदी के जेवर खरीदने के लिए अति उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. बाजार में नए-नए डिजाइनों के जेवर आ गए हैं. धनतेरस व दीपावली के त्यौहार पर बाजार चलने की उम्मीद है.
_1601446903947_1601446916641_1602573562632.jpeg)
13 अक्टूबर को इसी के चलते सोने व चांदी के भाव में तेजी आई है. मेरठ के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 800 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 63800 हो गई है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 190 रुपए इजाफा हुआ है. जिससे अब उसकी कीमत 49610 पर आ गई है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड में भी तेजी आई और उसकी कीमत 360 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई. अब 24 कैरेट सोने की कीमत 53330 रुपये हो गई.
लगातार सोने व चांदी में हुई बढ़ोतरी से सर्राफा कारोबारी के चेहरे खिल गए. उनका मानना है कि यदि इसी प्रकार सोने की कीमत बढ़ती रही तो दीपावली तक यह सोना 55000 हज़ार पार कर जाएगा. इसके विपरीत आम आदमी इन बढ़ी हुई कीमतों से परेशान दिखाई दे रहा है. उसका कहना है कि लगातार बढ़ रही कीमतों से सोना व चांदी उनकी पकड़ से दूर हो जा रहा है.
सर्राफा बाजार में आई तेजी के बाद सब्जी के दामों में उछाल आया है. जिससे आम आदमी अब दो वक्त की सब्जी के लिए मशक्कत करता हुआ दिखाई दे रहा है. आम उपभोक्ता का कहना है कि रोजमर्रा की सब्जी की कीमत इतनी बढ़ गई है कि जो सब्जी पहले वह 10 रुपये में खरीदा था वह 30 रुपये में मिलने लगी है.
अन्य खबरें
मेरठ: जिले में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, डीएम के निर्देश का इंतजार
मेरठ: कोरोना से हुई मौतों की जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम, सीएम ने दिया था आदेश
वेस्ट UP में 6 महीने में 7 साधुओं की हत्या, विपक्ष के सवालों से घिरी योगी सरकार
पुलिस नहीं, बदमाशों ने बरामद कराया बैंक के गार्ड का लूटा ATM-PAN