रिमांड की पेशी से बचने के लिए कबाड़ी हाजी गल्ला ने बेहोशी का नाटक रचा, फिर हुआ...

Nawab Ali, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 11:48 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ में शातिर 50 हजार के ईनामी कबाड़ी हाजी नईम गल्ला कोर्ट में पेशी से पहले ही बेहोश हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में गल्ला को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन मेडिकल चेकअप में गल्ला को कोई परेशानी सामने नहीं आई. पुलिस का कहना है की गल्ला ने रिमांड से बचने के लिए बेहोशी का ड्रामा किया था.
कोर्ट में पेशी से पहले अपराधी ने बेहोश होने का ड्रामा किया. प्रतीकात्मक फोटो

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरी और लूट की गाडियां कबाड़ में काटने का आरोपी हाजी नईम उर्फ गल्ला बेहोश हो गया. गल्ला के बेहोश होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में गल्ला का डॉक्टरों ने एक घंटा चेकअप किया जिसके बाद पुलिस ने गल्ला को जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि हाजी गल्ला शातिर किस्म का है जो कि बेहोश होने का ड्रामा कर रहा था. 

उत्तर प्रदेश के मेरठ का कबाड़ी बाजार देशभर में फेमस है. यहां लोग दूर-दूर से पुरानी गाड़ी के पुर्जे खरीदने आते हैं. लेकिन पुरानी गाड़ी के कबाड़ की आड़ में कई लोग चोरी की गाड़ियों को खरीदकर मिनटों में कबाड़ बना देते हैं. चोरी और लूट की गाड़ियों को कबाड़ में काटने के 50 हजार के ईनामी हाजी गल्ला ने अपने चार बेटों के साथ अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर किया था जिसके बाद पुलिस हाजी गल्ला को कोर्ट में पुलिस रिमांड के लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान कोर्ट में ले जाने के वक्त हाजी गल्ला ने बेहोश होकर गिर पड़ा. पुलिस ने 50 हजार के ईनामी को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसके सारे मेडिकल चेकअप किये. 

खाकी शर्मसार: UP पुलिस के दारोगा ने बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर महिला से किया रेप

डॉक्टरों के अनुसार मेडिकल में गल्ला को कोई भी परेशानी नहीं थी. पुलिस का कहना है कि ईनामी गल्ला ने पुलिस रिमांड से बचने के लिए बेहोश होने का ड्रामा किया है. बेहोश होने के कारण गल्ला को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका बाद में उसे वापस जेल भेज दिया गया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें