कोठी ध्वस्त करने के मामले में हुई सुनवाई, बद्दो की भाभी को मिला दो दिन का समय
_1606388447160_1606388454099_1610461715022.jpg)
मेरठ: काफी समय से फरार रहा मेरठ का कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की कोठी को ध्वस्त करने को लेकर कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान एमडीए के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा. वहीं, बद्दो की भाभी की ओर से पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नहीं पहुंच सके. उन्हें लिखित पक्ष रखने के लिए कमिश्नर ने दो दिन का समय दिया है. बता दें, कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है, ऐसे में मेरठ में उसकी एक कोठी को ध्वस्त करने का आदेश एमडीए ने दिया है.
इस आदेश के खिलाफ बद्दो की भाभी कुलजीत कौर ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की थी. उनका दावा है कि उक्त कोठी की मालिक वह हैं न कि बदन सिंह, लिहाजा कोठी का ध्वस्तीकरण आदेश निरस्त किया जाए. इस अपील पर अंतिम सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित थी. कोर्ट पहुंचे एमडीए के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने दावा किया कि एमडीए द्वारा की गई कार्रवाई नियमानुसार और सही है.
मेरठ: बाइक और स्कूटी भिडंत के बाद, भाई-बहन की कर दी पिटाई
उन्होंने कुलजीत कौर की अपील को खारिज करने की मांग की. वहीं, कुलजीत कौर की ओर से बहस के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नहीं पहुंच सके. उनके जूनियर अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित हुए, जिन्होंने बहस नहीं की. इस मामले में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बताया कि कुलजीत कौर की ओर से लिखित बहस की अनुमति मांगी गई है. उन्हें लिखित में अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय दिया है. इसके बाद मामले में आदेश जारी किया जाएगा.
अन्य खबरें
मेरठ: युवती का शव पंखे से लटका मिला, तलाक के बाद से रह रही थी अकेली
मेरठ में व्यापारी की हत्या, शव सड़क पर रखा, हंगामा, बाजार हुए बंद
मेरठ में चल रही थी CM योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी, अचानक रद्द हुआ दौरा
सीएम योगी का मेरठ दौरा रद, पत्नी से विवाद के बाद खुद को मकान में बंद कर आग लगाई