यूपी में दौड़ रही फर्जी नंबर प्लेट लगी 40 हजार गाड़ियां, फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद हुआ खुलासा
- यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड की सड़को पर दौड़ रही फर्जी नंबर प्लेट लगी 40 हजार गाड़िया. यूपी पुलिस द्वारा मेरठ में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद इसका खुलासा हुआ.
_1613283005770_1613283013121.jpg)
मेरठ. यूपी पुलिस ने मेरठ में एक फर्जी फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. जिसके बाद यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलने का मामला उजागर हुआ. वहीं फैक्ट्री के मालिक ने कबूला है कि जबसे दिल्ली में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना शुरू हुआ तभी से वह इस फैक्ट्री को चल रहा है. तबसे लेकर अभी तक उसने करीब 40 हजर गाड़ियों को फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सप्लाय कर चूका है.
साथ ही उसने यह भी बताया कि वह यह फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की फैक्ट्री करीब सवा साल से चल रहा है. वहीं इस फैक्ट्री से पुलिस को उत्तर प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर समेत अन्य जिलों के भी फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद हुए है. इतना ही नहीं इस फैक्ट्री से पुलिस को दिल्ली-उत्तराखंड के फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद किए है.
मेरठ: कानून को ताक पर रख व्यापारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ कि सिविल लाइन्स थाना पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली थी की मोहनपुरी में एक फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की फैक्ट्री है. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने वहां पर छापेमारी की थी. जहां से पुलिस ने करीब 400 फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ कई हाईटेक मशीनें भी बरामत की है. साथ ही पुलिस ने सदर बाजार में एक दुकानदार के पास से भी 18 फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है. जिसके बाद और भी कई फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की फैक्ट्री की जानकारी हुई. जहां पर छापेमारी के लिए मेरठ पुलिस ने टीम का भी गठन कर लिया है.
डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा- UP पंचायत चुनाव के बाद होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
अन्य खबरें
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: स्टेशनों के पास बनेंगे न्यू टाउनशिप, विकसित होंगे क्षेत्र
मेरठ: फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
मेरठ: व्यापारी को ब्लैकमेल कर ऐंठे 10 लाख रुपए, मामला दर्ज
मेरठ: शहर वासियों को मिला सुनहरा मौका, आज 27 डाकघरों में बनेंगे आधार कार्ड