लड़कियों को छेड़ रहा हिस्ट्रीशीटर, विधवा मां ने लगाई एसपी से गुहार
- हिस्ट्रीशीटर ने विधवा महिला और उसकी तीन बेटियों का जीना दूभर कर रखा है. वह अक्सर उनसे छेड़छाड़ करता है. इसको लेकर महिला ने एसपी से गुहार लगाई है.

मेरठ: शहर में छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. पुलिस की सख्ती के बाद भी यह घटनाएं कम नहीं हो रहीं. अब हाल ही में एक विधवा महिला ने एसपी से अपनी बेटियों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर गुहार लगाई. दरअसल, हिस्ट्रीशीटर ने विधवा महिला और उसकी तीन बेटियों का जीना दूभर कर दिया. वह अक्सर उनके साथ छेड़छाड़ करता है. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है.
इसको लेकर विधवा महिला ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. जिसके बाद एसपी ने इसपर जांच के आदेश दे दिए हैं. यह घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां पर कासमपुर निवासी महिला ने बताया कि पांच वर्ष पहले उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. वह अपने पैतृक मकान पर तीन बेटियों के साथ रहती है.
मेरठ: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत
महिला का आरोप है कि उसके जेठ के बेटे का साला लालकुर्ती थाने से हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस से बचने के लिए वह अपनी बहन के घर पर आता रहता है. जिसकी वजह से वह उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है. हिस्ट्रीशीटर की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने थाना पुलिस से भी शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
मामले को लेकर एसपी क्राइम राम अर्ज ने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी तपेश्वर सागर को जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मेरठ: तमंचे की नोक पर चार बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक और घड़ी
अन्य खबरें
बिजली विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला, मीटर लगाने गए थे कर्मचारी
मेरठ में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी चुनने में करनी पड़ रही काफी मशक्कत
मेरठ में अनियंत्रित होकर कार पलटी, चपेट में आए साइकिल सवार की मौत, केस दर्ज
मेरठ: मवाना चीनी मिल के पूर्व अधिकारी ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर की आत्महत्या