जमीयत उलमा मेरठ शहर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Apr 2021, 2:54 PM IST
  • जमीयत उलेमा शहर के नई कार्यकारिणी का चुनाव पिछले महीने हुआ था. जिसमें शहर के सदर जनरल सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष,और खजांची चुने गए थे. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जामिया इस्लामिया मदरसा हुमायूं नगर में जमीयत उलेमा क्षेत्र नंबर पांच जाकिर कॉलोनी की ओर से सम्मानित किया गया है.
जमीयत उलमा मेरठ शहर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

मेरठ: मुसलमानों के उत्थान और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने वाली कमेटी जमीयत उलेमा शहर के नई कार्यकारिणी का चुनाव पिछले महीने हुआ था. जिसमें शहर के सदर जनरल सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष,और खजांची चुने गए थे. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जामिया इस्लामिया मदरसा हुमायूं नगर में जमीयत उलमा क्षेत्र नंबर पांच जाकिर कॉलोनी की ओर से सम्मानित किया गया है.

सम्मानित किए गए पदाधिकारियों में जमीयत उलेमा मेरठ शहर के अध्यक्ष क़ाज़ी जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना सलमान कासमी, उपाध्यक्ष मुफ्ती अफीफुल्ला कासमी, मुफ्ती जुनैद, खजांची हाजी शीराज रहमान को शील्ड और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

17 साल की लड़की लापता, पुलिस कहती गाड़ी लेकर आओ तभी ढूंढेंगे बेटी, जानें मामला

काजी जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जमीयत उलमा ए हिंद मिल्लत के लिए हर वक्त खड़ी हुई है और हर बात पर निगाह रखे हुए हैं. जमीयत उलमा अमनो-अमान के लिए और मज़लूमों को इंसाफ दिलाने के लिए कोशिश करती रहती है. इस अवसर पर मौलाना सैयद वली रहमानी की वफात/देहांत पर अफसोस का इजहार किया गया. उनकी वफात को मिल्लत के लिए बड़ा नुकसान बताया गया.

यूनिफॉर्म में ही करनी होगी ऑनलाइन क्लास अटेंड, कक्षा जैसा माहौल बनाने की कोशिश

मौलाना वली रहमानी के लिए दुआ मगफिरत की गई. इस अवसर पर जमीयत उलेमा क्षेत्र नंबर पांच के सरपरस्त मौलाना शकील अहमद, सदर मौलाना शाहनवाज, जनरल सेक्रेटरी कारी अमीरुद्दीन को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुफ्ती सरताज मोहतमिम मदरसा, मुफ्ती शोएब, मौलाना शारिक, कारी जाबिर, कारी शाहनवाज, मौलाना आरिफ, मौलाना शाहिद, कारी आदिल, कारी तनसीर, मुफ्ती कुर्बान, मौलाना अब्दुल कादिर, हाफिज शान मोहम्मद मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें