मेरठ : पत्नी से छेड़छाड़ करने का किया विरोध, पति की कर दी फावड़े से पिटाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 12:17 PM IST
  • यूपी के मेरठ से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने जब अपनी पत्नी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया तो, आरोपी पड़ोसी ने उनको फावड़े से मारकर लहूलुहान कर दिया. मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
मेरठ में पत्नी से छेड़छाड़ करने का किया विरोध

यूपी के मेरठ से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने जब अपनी पत्नी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया तो, आरोपी पड़ोसी ने उनको फावड़े से मारकर लहूलुहान कर दिया. मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हमले के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी पड़ोसी से महिला के पति को किसी तरह बचाया और उसके हाथ से फावड़ा छीना. पुलिस ने घायल पित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 

वहीं टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि काफी दिनों से उनका पड़ोसी उसे परेशान कर रहा है. घर से निकलते ही उसका पीछा करने लगता है, जब इसकी जानकारी उसने पति मिली तो दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत में पहले तो आरोपी ने माफी मांग ली थी, लेकिन कुछ दिनों से आरोपी फिर से परेशान कर रहा था. शुक्रवार को उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की और जब पति ने इसका विरोध जताया तो युवक ने साथी बुलाकर फावड़े से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसका पैर जख्मी हो गया. 

UP पंचायत चुनाव में खूब खपी शराब व बीयर, पहली तिमाही में दोगुना हुआ राजस्व

महिला ने आगे बताया कि उसके चिल्ला ने पर आसपास के लोगों ने उसके पति को किसी तरह बचाया. इसके बाद आरोपी महिला को धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया. फिलहाल महिला के पति को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पति पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की धरपकड़ की पूरी कोशिश की जा रही है. घर पर दबिश दी थी, लेकिन वो हाथ नहीं आया.

यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2021 तारीख: अगले सप्ताह तक आ जाएंगे परीक्षा के नतीजे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें