काउंसलिंग के लिए महिला थाने आए पति पर पत्नी ने लगाया लूट का आरोप, मामला दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 4:34 PM IST
  • लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में काउंसलिंग के लिए आए पति को पत्नी ने मोबाइल लूटने के आरोप में हवालात भिजवा दिया.
काउंसलिंग के लिए महिला थाने आए पती पर पत्नी ने लगाया लूट का आरोप, मामला दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर आपस में चल रहे विवाद को सुलझाने महिला थाने आए युवक को उसकी पत्नी ने हवालात भिजवा दिया. यह मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. दरअसल, यहां पर विवाद को सुलझाने महिला थाने पहुंचे पति और उसके साथ पर पत्नी ने मोबाइल लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रहने वाले शरीकका वर्ष 2016 में गड्ढे वाली मस्जिद निवासी आरिफा से निकाह हुआ था. दंपत्ती की एक बेटी भी है. आरिफा ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था, जिसके बाद दंपत्ती की काउंसिलिग महिला थाने में चल रही है.

मेरठ नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों का मोर्चा, मार्केट बंद कर किया प्रदर्शन

गुरुवार को दंपत्ती काउंसलिंग के लिए थाने आया था. शरीक का मोबाइल घर ही छूट गया. उसने स्वजन से बात करने के लिए पत्नी से मोबाइल मांग लिया. जिसके बाद आरिफा ने एक रिश्तेदार का मोबाइल लेकर शरीक को दे दिया. आरोप है कि उसके बाद महिला ने पुलिस को मोबाइल लूटने की सूचना दे दी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शरीक को थाने लेकर आ गई. इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दकी का कहना है कि दंपत्ती के बीच विवाद चल रहा है. दोनों की काउंसलिंग महिला थाने में चल रही है. झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. महिला ने लूट की तहरीर दी है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में जिले के 8 नेता शामिल, 15 मार्च को बैठक

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें