दहेज की मांग भरने को पति ने दिया दो महीने का टाइम, नहीं पूरा होने पर दिया तीन तलाक

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 2:45 PM IST
  • मेरठ के दौराला इलाके में 2.5 लाख रूपए और बुलेट मोटर साइकिल  दो महिने के अंदर न दे पाने पर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. मामले की शिकायत लेकर दौराला थाने पहुचीं प्रताड़ित महिला की एक न सुनी गई. फिर विवाहिता ने SSP कार्यालय में शिकायत की. वहां से जांच के आदेश कर दिए गए हैं.
प्रतीकात्मक फोटो

मेरठ. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है इसकी शिकायत शुक्रवार को विवाहिता ने एसएसपी कार्यालय में दर्ज करायी. साल 2019 में हुई शादी को पति ने एक पल में खत्म कर दिया.  ढाई लाख रुपये व बुलेट मोटर साइकिल दहेज में न मिलने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा और उसे घर से बाहर भी निकाल दिया. शिकायत लेकर अपने इकलौते बच्चें संग विवाहिता दौराला थाने पहुची मगर वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. एसएसपी से शिकायत के बाद मामले की जिम्मेदारी दौराला सर्किल आफिसर आशीष शर्मा को सौंप दी गई है. दो साल पहले ही दौराला इलाके के गांव लोहिया निवासी रुकैया की शादी गांव रुहास के शारिक पुत्र हसमत से हुई थी.

पत्नी रूकैया ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पति संग परिजनों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इस सिलसिले में शारिक के घर वालों को रूकैया के मायके वालों ने कई बार समझाने का प्रयास किया मगर वो मानने को तैयार नहीं हुए.

पेट्रोल डीजल 2 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में फिर बढ़े दाम 

विवाहिता रूकैया के पिता सलीम घर से दूर सऊदी अरब में नौकरी करते हैं. वे अपनी बेटी के घरवालों की मांग समय सीमा के अंदर पूरी न कर सके. जिसकी वजह से शारिक के घर वाले उसके ऊपर दबाव बनाते रहे और उसे दहेज के लिए बेरहमी से पीटते भी रहते थे. 

आरोप है विवाहिता के पति शारिक व उसके घर वाले विवाहिता रूकैया के पिता सलीम से दो महिने के भीतर ढाई लाख रुपये व बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे. समय पर मांग पूरी न होने पर विवाहिता के परिजनों ने विवाहिता की पिटाई की, उसके बाद में शारिक ने  विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. रूकैला ने इसकी शिकायत दौराला थाने में की थी मगर पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं की गयी. विवाहिता ने न्याय की गुहार के लिए एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले की जांच सीओ दौराला को सौंपी गई है. इसके आलावा दौराला थाने में हुई लापरवाही के मामले पर एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिसकर्मियों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें