तलाक के बाद पति ने दी तेजाब डालने की धमकी तो पत्नी ने सिखाया सबक

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 3:57 PM IST
  • मेरठ में शिक्षक पति द्वारा तलाक के बाद भी महिला बैंक क्लर्क को परेशान करने और उसपर तेजाब डालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पूर्व पति की इन धमकियों के कारण महिला ने अकेले बैंक में ड्यूटी पर भी जाना बंद कर दिया.
पूर्व पति की इन धमकियों के कारण महिला ने अकेले बैंक में ड्यूटी पर भी जाना बंद कर दिया

मेरठ:मेरठ में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में मेरठ में शिक्षक पति द्वारा तलाक के बाद भी महिला बैंक क्लर्क को परेशान करने और उसपर तेजाब डालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पूर्व पति की इन धमकियों के कारण महिला ने अकेले बैंक में ड्यूटी पर भी जाना बंद कर दिया. वहीं, पूर्व पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने मेडिकल थाने में इसकी शिकायत भी कर दीय.

महिला बैंक क्लर्क की तहरीर के आधाक पर पुलिस ने रातभर उसके शिक्षक पति को हवालात में डाल दिया, जिसके बाद सुबह ही शख्स ने पत्नी से हमेशा के लिए दूरियां बनाने का भरोसा दिया. शख्स द्वारा भरोसा दिलाने के बाद पुलिस ने भी उसे रिहा कर दिया. बताया जा रहा है कि भावनपुर थाना की महिला बैंक कर्मी की शादी कुछ करीब चार साल पहले ही जागृति विहार में रहने वाले शिक्षक से हुई थी. दंपति ने दोनों के बीच हुए विवाद के बाद तलाक ले लिया और अलग हो गए. लेकिन अलग होने के छह महीने बाद ही शिक्षक ने महिला क्लर्क को परेशान करना शुरू कर दिया.

मेरठ: बदमाश बदन सिंह बद्दो का बंगला तोड़ने की कार्रवाई अधर में अटकी, जानें वजह

पूर्व पति की इन हरकतों के कारण महिला भी परेशान हो गई थी और उसने बैंक में अकेले ड्यूटी पर जाना भी छोड़ दिया था. लगातार पति द्वारा परेशान करने से महिला तंग आ गई और उसने मेडिकल थाने में मामले की तहरीर दी. इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति को जागृति विहार से गिरफ्तार कर लिया और रातभर उसे थाने में रखा. इस बारे में बात करते हुए प्रमोद गौतम ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर शिक्षक पति को हिरासत में लिया गया था. लेकिन समझौता होने के बाद उसे छोड़ दिया गया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें