फौजी पति ने विवाद के बाद चलती हुई कार से फेंक दी गर्भवती पत्नी, मामला दर्ज
- मेरठ में दंपत्ति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फौजी पति ने चलती कार से महिला को गाड़ी से बाहर फेंक दिया. महिला तीन महीने की गर्भवती भी थी. इस दौरान कार में महिला का भाई और जीजा भी मौजूद थे.

मेरठ. मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां पर एक फौजी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को विवाद के बाद चलती कार से बाहर फेंक दिया. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि कार में केवल दंपत्ति ही नहीं बल्कि पत्नी का भाई और जीजा भी मौजूद थे. दंपत्ति के बीच कार में विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला धक्के-मुक्के तक आ पहुंचा था. बता दें, घटना तब हुई यह चारों लोग कैंटीन में कुछ सामान लेने जा रहे थे.
गाजियाबाद के लोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी राजस्थान निवासी फौजी युवक से हुई थी. मेरठ में तैनात पति का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश हो गया है, इसलिए रविवार को वह पति से मिलने आई थी. क्वार्टर में पहले से ही पति के जीजा और भाई भी मौजूद थे. पति ने बताया कि कैंटीन से सामान लेने आए हैं. कुछ देर बाद चारों गाड़ी से कैंटीन जा रहे थे.
मेरठ: पीने के पानी में मिले कीड़े, लोगों का हंगामा, बोले-यह बीमार बना देंगे
हालांकि, रास्ते में किसी बात पर दंपती में विवाद हो गया. जिसके बाद फौजी पति ने भैंसाली रोडवेज के पास चलती कार से पत्नी को बाहर फेंक दिया. इस घटना में महिला घायल हो गई है. किसी तरह वह सदर बाजार थाने पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी. उसने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती भी है. पति की पिटाई के चलते पहले भी महिला का गर्भपात हो गया था.इस बार उसने पति की शिकायत सेना में भी करने की बात कही है. पत्नी की थाने में तहरीर देने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पक्ष को पूरी तरह से समझा जा चुका है.
अन्य खबरें
युवक ने तीसरी बार किया लड़की का अपहरण, आरोपी की तलाश में मेरठ पहुंची आगरा पुलिस
मेरठ: पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानों के आरक्षण की लिस्ट जारी
मेरठ में खुले रहे बाजार, व्यापारियों की राष्ट्रव्यापी बंद का नहीं दिखा असर
मेरठः चित्रकला प्रदर्शनी में मुस्लिम छात्रों ने कागज पर उकेरे श्रीराम के प्रसंग