कैफे में दरोगा का बेटा साथी संग मिलकर चला रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा
- हनुमान चौक स्थित कैफे पर सदर बाजार पुलिस ने छापा मारा. दरअसल, वहां पर कैफे की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था. मामले में 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मेरठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफे की आड़ में चलाए जा रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा है. बता दें, यह हुक्का बार दरोगा का बेटा अपने साथियों के साथ मिलकर चला रहा था. छापे में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, सदर बाजार में हनुमान चौक स्थित नैंसी रोड पर इंद्रवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं.
उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर हुकप कैफे खोल रखा है. मामले को लेकर इंद्रवीर का कहना है कि चार साल पहले ललसाना निवासी अनिकेत सिवाच को 40 हजार रुपये महीने में कैफे किराए पर दिया था. अनिकेत के पिता भरत सिंह यूपी पुलिस में दरोगा थे. अनिकेत अमन विहार में रहने वाले अपने साथी नवीन के साथ मिलकर यह कैफे पार्टनरशिप में चला रहे थे.
कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पिछले दो महीने से कैफे में हुक्का बार चलाया जा रहा था. इसकी सूचना सदर बाजार थाने को मिल गई. जिसके बाद गुरुवार को इंस्पेक्टर सदर बाजार बिजेंद्र राणा ने कैफे में छापा मारा तो हुक्का बार चलता मिला. यहां से पुलिस ने पांच ग्राहकों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को पुलिस थाने में ले गई. इस दौरान कैफी मालिक इंद्रवीर सिंह को भी पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद हुक्का बार दरोगा के बेटे अनिकेत सिवाच और उसके पार्टनर नवीन और मैनेजर केशव त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया.
मामले को लेकर एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि सदर बाजार में संचालित हुक्का बार में छापा मारकर पुलिस ने नौ युवकों को पकड़ा है. हुक्का बार सील कर दिया है. सभी आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
चोरों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार
अन्य खबरें
कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
चोरों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार
दवा फैक्ट्री में पंजाब पुलिस का छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार