मेरठ में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई,मिली 25 करोड़ की पुरानी करेंसी हुआ जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 7:28 AM IST
  • यूपी के मेरठ में 25 करोड़ की करेंसी के मामले में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इनकम टैक्स विभाग ने संजीव गुप्ता पर 42 करोड़ का टैक्स लगाया है और साथ ही बड़ी कार्रवाई की है.
मेरठ में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें करीब तीन साल पहले व्यापारी संजीव गुप्ता के घर से मिले 25 करोड़ रुपये के मामले में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इतना ही नबीं इनकम टैक्स विभाग ने व्यापारी संजीव गुप्ता पर 42 करोड़ का टैक्स लगाया है. बताया जा रहा है कि साल 2018 में तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने परतापुर पुलिस से संजीव गुप्ता के घर पर छापा लगवाया था. 

इस दौरान पुलिस ने उसके घर से करीबन 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की थी. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि संजीव गुप्ता ने ये रुपये नोटबंदी के दौरान कई लोगों से लेकर इकट्ठा किए थे और इनको नए नोटों में तब्दील कराने के लिए वह लगा हुआ था. 

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जगह भिड़े सपा-BJP कार्यकर्ता, 14 जिलों में बवाल-फायरिंग

फिलहाल ये नोट परतापुर थाना में आज भी रखे हुए हैं. वहीं इस मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग कर रहा है और इनकम टैक्स विभाग ने संजीव गुप्ता पर 42 करोड़ रुपये का टैक्स लगाया है. साथ ही नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा भी कार्रवाई में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये आरोपी हुए थे गिरफ्तार

1). नरेश अग्रवाल निवासी राजनगर पालम दिल्ली ( दलाल )

2). अरुण कुमार निवासी ब्रज विहार कॉलोनी परतापुर ( संजीव का नौकर )

3). योगेंद्र कुमार निवासी गांव पांचली, जानी ( संजीव का ड्राइवर )

4). विनोद कुमार निवासी ब्रह्मपुरी ( संजीव मित्तल का कर्मचारी )

कल्याण सिंह को देखने योगी, मौर्या, स्वतंत्र के साथ PGI लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें