मालवा एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, जानें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 11:40 AM IST
  • अमृतसर से चलकर मेरठ होते हुए मुंबई जाने वाली गोल्डन टेंपल स्पेशल ट्रेन और मध्यप्रदेश के अंबेडकरनगर से चलकर माता वैष्णो देवी पहुंचने वाली मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने बदलाव किया है. ये दोनों ट्रेने 10 और 11 जून से अपने नए समय पर चलेंगी.
मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल ट्रेन के समय में रेलवे ने किया बदलाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ. रेलवे ने मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया है. अमृतसर से चलकर मेरठ होते हुए मुंबई जाने वाली गोल्डन टेंपल ट्रेन की समय सारिणी में 10 जून से बदलाव किया गया है. अब यह ट्रेन छह घंटे पहले ही मुंबई पहुंच जाएगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश के अंबेडकरनगर से चलकर माता वैष्णो देवी पहुंचने वाली ट्रेन भी समय से पहले कटरा पहुंच जाएगी.

अमृतसर से चलने वाली गोल्डन टेंपल ट्रेन पहले सुबह पांच बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचती थी. लेकिन समय सारिणी में बदलाव के बाद यह रात के 2:02 बजे सिटी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 10 जून से मुंबई से चलकर 3:25 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी. इससे पहले यह ट्रेन रात को 9:30 सिटी स्टेशन पहुंचती है. रेलवे इससे पहले 29 मई को इन ट्रेनों के समय में बदलाव करने वाला था. लेकिन उस वक्त इसे टाल दिया गया.

पत्नी का हुआ सामूहिक बलात्कार तो पति ने बदनामी के डर से खाया जहर, केस दर्ज

इसके अलावा माता वैष्णों देवी जाने वाले यात्री भी अब पहले की तुलना में जल्दी अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे. 11 जून से मालवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन पहले मध्यप्रदेश के अंबेडकरनगर से दोपहर 11:50 बजे चलकर अगले दिन शाम को 6:30 बजे माता वैष्णो देवी पहुंचती थी. यह ट्रेन 11 जून से अपने गन्तव्य स्थान पर एक घंटा 20 मिनट पहले यानी 5:10 बजे पहुंचा देगी. वापसी में यह ट्रेन 13 जून से 8:35 मिनट पर चलकर अगले दिन दोपहर के 2:30 बजे अंबेडकरनगर पहुंचेगी. अभी तक यह सुबह के 6:55 मिनट पर चलकर अगले दिन दोपहर 1:15 बजे अंबेडकरनगर पहुंचाती थी.

कोरोना काल में CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने रद्द की 12वीं इंटर परीक्षा 2021

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें