PVVNL MD का औचक निरीक्षण, बिना वर्दी मिलने पर कर्मचारी जवाब तलब

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Dec 2020, 4:51 PM IST
  • एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगल पांडे नगर स्थित बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपभोक्ता सेवा केंद्र बिजली घर पर निरीक्षण के में कर्मचारी बिना वर्दी के मिले. इस पर एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नाराजगी जताई और जवाब तलब किया.
(प्रतिकात्मक फोटो)

मेरठ- शनिवार दोपहर एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगल पांडे नगर स्थित बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया. एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निरीक्षण में बिजलीघर का जायजा लिया. इस दौरान उपभोक्ता सेवा केंद्र बिजली घर पर निरीक्षण के में कर्मचारी बिना वर्दी के मिले. इस पर एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नाराजगी जताई और जवाब तलब किया.

मेरठ : कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, फसलों को भी हो सकता है नुकसान

पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी मंगल पांडे नगर और जागृति विहार बिजली घरों पर लगे उपभोक्ता समस्या समाधान शिविरों में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुख्य अभियंता एसबी यादव और अधीक्षण अभियंता एके सिंह के साथ ही अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी भी मौजूद रहे.

मेरठ: पूर्व प्रधान के घर में घुसकर की फायरिंग, हमले में पिता-पुत्र को लगी गोली

आपको बताते चलें कि इस दौरान शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गई और समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. साथ ही निरीक्षण के दौरान बिना वर्दी मिलने पर एमडी ने नाराजगी जताई और जवाब तलब किया. एमडी की नाराजगी के बाद अफसरों में हड़कंप का माहौल है.

मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव

पेट्रोल डीजल आज 5 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर में तेल का दाम बढ़ा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर होगी बेरिकेडिंग, प्राइवेट वाहनों को प्रवेश नहीं

कृषि कानून के विरोध में प्रसपा के नेता मेरठ में कलक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन

यूपी: 36,590 नवनियुक्त शिक्षकों को CM योगी आदित्यनाथ ने दिए नियुक्ति पत्र

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें