जाट लैंड वेब सीरीज में दिखेगी राजनीति और जमीनी रंजिश, बागपत में शूटिंग शुरू

Smart Branded Content Desk, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 9:42 PM IST
  • वेब सीरीज की सूटिंग के लिए सभी कलाकार बागपत पहुंच चूके हैं. जाट लैंड वेब सीरीज में मुख्य कलाकार अभिनेता सूर्य देव के साथ गरिमा अग्रवाल, मुकेश तिवारी, जावेद हैदर, सुरेन्द्र पाल, अनंत जोग, गोविंद नाम देव है.
जाट लैंड वेब सीरीज की सूटिंग के लिए मुंबई से बागपत पहुंचे टीवी कलाकार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में इन दिन एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. जाट लैंड नामक इस वेब सीरीज में जमीनी विवादों से उपजी पारिवारिक रंजिश और राजनीति वेब सीरीज में दिखाई देगी. मुंबई से आए फिल्म कलाकार इस समय वेब सीरीज के लिए शूटिंग में जुटे है. फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल भी इन दिनों बागपत में वेब सीरीज जाट लैंड की शूटिंग में व्यस्त है. इस वेब सीरीज के लेखक अर्जुन देव मलिक और डायरेक्टर योगेश शर्मा है.

मेरठ की मूल निवासी फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल इस वेब सीरीज में लीड रोल में है. इसकी सूटिंग के लिए सभी कलाकार मुंबई से बागपत पहुंच चूके हैं. इस वेब सीरीज के जरिए डायरेक्टर योगेश शर्मा ये दिखाने की कोशिश कर रहे है कि किस तरह एक छोटी-छोटी बातों पर कितना बड़ा विवाद बन जाती हैं. ये वेब सीरीज जमीनी विवादों से उपजी पारिवारिक रंजिश और राजनीति से आस-पास दिखाई देगी. 

इस वेब सीरीज के लीड रोल में फेमस अभिनेता सूर्य देव के साथ गरिमा अग्रवाल, मुकेश तिवारी, जावेद हैदर, सुरेन्द्र पाल, अनंत जोग, गोविंद नाम देव है. बागपत में हो रही इस वेब सीरीज की सूटिंग की खबरों से आसपास के लोग बागपत पहुंच रहे हैं.

बेटी के अपहरण की बाप ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट, मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थाने

फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने बताया कि इस वेब सीरीज के लेखक अर्जुन देव मलिक है और डायरेक्टर योगेश शर्मा है। गांव में हो रही वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर ग्रामीणों में भी उत्सुकता है. बागपत जिले के बड़े गांव जो जाट बाहुल्य है, उनमें परिवारों में पिछले कुछ समय में जमीनी रंजिश और राजनीति के मामले रहे थे. उन्हीं मामलों को लेकर वेब सीरीज बन रही है. जिसमें बागपत की जमीनी रंजिश और राजनीति की झलक देखने को मिलेगी.

मेरठ: चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज

मेरठ: बदलावों के साथ लाल-हरे पैकेट में बंटेगा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार राशन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें