रमजान में बिजली आपूर्ति, सफाई और शराब की दुकानें बंद कराने को लेकर DM को ज्ञापन

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Apr 2021, 1:41 PM IST
  • जमीयत उलमा पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन से रमजान के महीने में सुरक्षा व अन्य बंदोबस्त दुरूस्त किए जाने की मांग की. जमीयत उलमा पदाधिकारियों ने डीएम के बालाजी से मुलाकात की. साथ ही ज्ञापन देकर सुविधाओं की मांग की.
अपनी मांगों को लेकर जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने मेरठ जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा.

मेरठ- पवित्र रमजान माह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बाबत जमीयत उलमा पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन से रमजान के महीने में सुरक्षा व अन्य बंदोबस्त दुरूस्त किए जाने की मांग की. जमीयत उलमा पदाधिकारियों ने डीएम के बालाजी से मुलाकात की. साथ ही ज्ञापन देकर सुविधाओं की मांग की.

इस दौरान जमीयत उलमा शहर अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी के अलावा हनीफ कुरैशी, मुफ्ती जुनैद, सैय्यद इमरान, डॉ. मुजीबुर्रहमान अल्वी, आफताब आलम खान, मुफ्ती अफीफउल्ला भी मौजूद रहे. जमीयत उलमा पदाधिकारियों ने नगर निगम मस्जिदों के आसपास रास्तों की खराब पड़ी लाइटों को ठीक करवाने की बात कही. खासतौर पर रोजा सहरी और इफ्तार के समय पानी की भी आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग दोहराई.

मेरठ सर्राफा बाजार में सोने हुआ स्थिर चांदी की रफ्तार हुई कम, सब्जी मंडी थोक रेट

इसके अलावा टूटी सड़कों, नालियों की मरम्मत कराने, पूरे महीने शाम चार बजे से रात 12 बजे तक बिजली-पानी की आपूर्ति कराने, तरावीह के दौरान सुरक्षा इंतजान कराने की भी मांग की. साथ ही कहा कि मुस्लिम इलाकों में पूरी रात होटलों को खोलने की अनुमति दी जाए. शाही जामा मस्जिद में चार मुस्लिम पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए. साथ ही जमीयत उलमा पदाधिकारियों ने कहा कि शराब खानों को खासतौर पर शाम-रात में बंद कराए जाए. सभी थानों से रोजा सहरी और इफ्तार के समय इलेक्ट्रिक सायरन बजाए जाने की व्यवस्था हो.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पहले दिन सड़क हादसा, डायवर्जन के कारण गाड़ियां भिड़ी

एक्सपायर आयुर्वेदिक दवा बेचने वालों का भंड़ाफोड़, मेरठ कॉलेज में चुनावी शंखनाद

पंचायत चुनाव: अपने कैंडिडेट को सपोर्ट करने मैदान उतरीं MBA, B.Tech की छात्राएं

बुजुर्गों की परेशानियों का समाधान करेगा एक फोन कॉल, हेल्पलाइन होगी शुरू

अभ्युदय की तरह योगी सरकार अब टीईटी के लिए भी देगी मुफ्त कोचिंग, जानें डिटेल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें