मेरठ:जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिर पर सिलेंडर रखकर जताया महंगाई का विरोध

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Feb 2021, 1:18 PM IST
मेरठ कलेक्ट्रेट में जनशक्ति पार्टी ने गुरुवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता सिलेंडर सहित अन्य उपयोगी चीजें अपने साथ लेकर आए. कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
सिर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करती जनशक्ति पार्टी की महिला कार्यकर्ता

मेरठ. गुरुवार को जनशक्ति पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता सिलेंडर सहित घर की अन्य चीजें अपने साथ लेकर आए. अफसरों के सामने चीजों को रखकर उन्होंने महंगाई के खिलाफ विरोध जताया.

जानकारी के अनुसार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ता गैस सिलेंडर चूड़ी कॉस्मेटिक का सामान और कपड़ों सहित घर की अन्य उपयोगी चीजें अपने साथ लेकर आए. उन्होंने नारेबाजी करते हुए महंगाई का विरोध किया.

सपा MP आज़म खान को योगी सरकार का झटका, लोकतंत्र सेनानी पेंशन लिस्ट से नाम काटा

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन में बीना गौतम, रविंद्र कुमार, भंवर सिंह, अशोक आदि मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें