थूक कर बाल काटने पर Jawed Habib पर FIR, 'दो बार सिर पर थूका..कहा-तू चुप बैठ'

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 1:59 PM IST
  • महिला के बालों में थूक कर हेयर कटिंग करने के मामले में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ गई है. इस मामले में जावेद हबीब पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसे लेकर जावेद ने एक वीडियो शेयर करते हुए माफी भी मांगी थी.
जावेद हबीब पर एफआईआर

मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर डिजाइनर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जावेद हबीब पर थूक लगाकर महिला के बाल काटने का आरोप है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान जावेद हबीब ने एक महिला ब्यूटीशियन के बालों पर थूक कर बाल काटे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने धारा 355, 504 IPC,3 महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही महिला आयोग और हिंदू संगठनों ने भी जावेद हबीब के एक्शन लिया है. 

बागपत के बड़ौल की रहने वाली पूजा गुप्ता नाम की महिला का आरोप है कि जावेद हबीब ने मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में बालों पर थूक कर उसकी खूबी बताई. उन्होंने बालों के अच्छे रखरखाव और शैंपू के साथ बालों में थूकते हुए कहा कि इस थूक में जान है. महिला का आरोप है कि लोगों के बीच जावेद हबीब ने उसके बालों में थूकते हुए उसका अपमान किया है.

PM का काफिला रोके जाने की घटना को टिकैत ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, उठाए ये सवाल

महिला का आपोर दो बार बालों में थूका

पूजा गुप्ता ने कहा कि- 'सेमिनार में सवाल-जवाब के सेशन के दौरान मैंने जावेद हबीब से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि तु चुप बैठ जा, इसके जब मैं मंच पर गई थी तो उन्होंने कहा कि यह वही है जो सुबह से कह रही है कि How it is possible? फिर उन्होंने मेरे सिर को पुश किया, मैंने मना करते हुए कहा कि मेरे सर्वाइकल है. फिर उन्होंने मेरी बालों की कटिंग शुरू की तो मेरे सिर पर दो बार थूक दिया और कहा कि अगर तुम्हारे पार्लर में पानी की कमी हो तो थूककर भी बाल काट सकते हैं.'

जावेद हबीब वीडियो शेयर कर मांगी माफी

महिला के बालों में थूक कर बाल काटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी है. हालांकि इस वीडियो में उन्होंने थूक कर बाल काटने की बात नहीं कही. उन्होंने कहा कि, मेरे 'कुछ शब्दों' से ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.

जावेद हबीब ने कहा 'सॉरी'

जावेद ने वीडियो में कहा- 'मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है. एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वह प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं. मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं  और हमारे लंबे शो होते हैं. इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है. लेकिन आपको अगर ठेस पहुंचा है तो माफ करो सॉरी.'

Viral: टीजर के इस सवाल पर स्टूडेंट ने लगाया गजब का दिमाग, लोग बोले-कोविड काल का न्यूटन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें