पुलिस के सवालों से परेशान सर्राफ की बिगड़ी तबियत, कुछ समय पहले हुई लाखों की चोरी
मेरठ के विष्णु ज्वैलर्स में हाल ही में कुछ बदमाशों ने डकैती डाली थीं. हालांकि, पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है. कोई सबूत हाथ ना लगने पर पुलिस उल्टे सर्राफ तेजपाल वर्मा पर भी सवाल दाग रही है. जिसके कारण सर्राफ की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. बता दें, तेजपाल सिंह वर्मा की नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर एल ब्लाक में घर के अंदर ही विष्णु ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. 25 दिसंबर की रात बदमाश सर्राफ तेजपाल वर्मा, उनकी पत्नी शशि वर्मा और बेटे कपिल को बंधक बनाकर दस लाख की नकदी, 550 ग्राम सोने की ज्वेलरी और छह किलो चांदी ले गए थे.
वहीं, इस मामले में सर्राफ के परिवार का कहना है कि पहले तो बदमाशों का उत्पीड़न झेला, उम्र भर की कमाई गंवा बैठा. उसके बाद अब लगातार पुलिस का भी उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. हर रोज पुलिस वही सवाल दोहराती है. शास्त्रीनगर के सर्राफ तेजपाल सिंह वर्मा के घर डकैती की वारदात में क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को भी कोई ऐसा क्लू नहीं मिल रहा, जिससे बदमाशों की पड़ताल की जा सके.
पैरालिंपिक में लंबी कूद का स्वर्ण पदक लाना ही लक्ष्य : सौरभ त्यागी
डकैती के पर्दाफाश में लगाई गई टीमें बार-बार सर्राफ तेजपाल और उनके बेटे कपिल से पूछताछ करने पहुंच जाती हैं. सर्राफ का कहना है कि हर बार एक ही जवाब दिया जाता है. फिर भी पुलिसकर्मी वही सवाल हर रोज दाग रहे हैं. पुलिस अफसर भी अधीनस्थों की पढ़ाई लाइन पर ही चल पड़े हैं. हाल में वारदात को संदिग्ध तक बताने लगे हैं. उल्टे सर्राफ से लूटी हुई रकम का हिसाब मांगा जा रहा है. वहीं, इस मामले में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस को दोबारा से लगाया गया है. ऐसे में सर्राफ के परिवार से पूछताछ करने के बाद ही बदमाशों तक पहुंचा जा सकता है. अभी तक पुलिस को बदमाशों का कोई क्लू नहीं मिल पाया है.
अन्य खबरें
मेरठ: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर घने कोहरे में आपस में टकराई कई गाड़ियां
मेरठ: दहेज ना मिलने पर पहले तो देवर ने किया दुष्कर्म, फिर पति ने छत से फेंका
मेरठ में प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे रहे सरकारी स्कूल, देखें फोटो
मेरठ: पत्नी के साथ हुआ झगड़ा, तो भाइयों ने ससुराल आकर कर दी पति की पिटाई