जूनियर डॉक्‍टर ने प्रशिक्षु डॉक्‍टर के साथ की छेड़छाड़, मचा हंगामा

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 9:09 PM IST
  • मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर ने प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसको लेकर कैंपस में हंगामा हो गया. मौके पर आस-पास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई.
जूनियर डॉक्‍टर ने प्रशिक्षु डॉक्‍टर के साथ की छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में तब हंगामा मच गया, जब एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ जूनियर डॉक्टर ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद प्रशिक्षु डॉक्टर ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मेडिकल कॉलेज में सोनभद्र की रहने वाली प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ जूनियर डॉक्टर ने छेड़छाड़ कर दी थी, इसको लेकर महिला डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर धरना दिया, साथ ही प्राचार्य से जूनियर डॉक्टर के निलंबन की मांग की.

बता दें, सोनभद्र की रहने वाली प्रशिक्षु महिला डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि क्लास में मौजूद जूनियर डॉक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर क्लास से निकालने की धमकी भी दी. प्रशिक्षु डॉक्टर का कहना है कि उससे पहले भी जूनियर डॉक्टर कई प्रशिक्षु महिला डॉक्टरों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है.

मेरठ में व्हाट्सएप स्टेटस बना जुर्म की वजह, सरेआम चलाई व्यक्ति पर गोली

इसको लेकर जूनियर डॉक्टर के निलंबन और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रशिक्षु डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा कर दिया. इस हंगामे को शांत कराने को लेकर सीओ समेत आसपास के कई थानों की पुलिस बुलाई गई. प्रशिक्षु डॉक्टर की तहरीर पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैय सीओ सिविल लाइन का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.

मेरठ: भाजपा नेता के करीबी ने की युवक के साथ मारपीट,गर्दन पर रखा पैर,वीडियो वायरल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें