तालाब से हुई लाखों की मछलियां चोरी, 18 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
- मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने लाखों की मछलियां चोरी कर लीं. जिसके बाद तालाब के ठेकेदार ने 18 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

मेरठ: घरों के साथ-साथ अब बदमाश तालाव की मछलियों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं. यह हैरान कर देने वाला मामला मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र का है. यहां पर तालाब से शनिवार को लाखों रुपये की मछलियां चोरी हो गईं. जिसको लेकर ठेकेदार ने आठ नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जहां एक तरफ इस तालाब पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं, तो वहीं, जबकि नगर पंचायत तालाब को अपनी भूमि पर बता रही है.
बता दें कि तालाब का ठेका नगर पंचायत से मिनहाजुद्दीन ने साल 2017 में लिया था. मिनहाजुद्दीन मोहल्ला खाराकुआं का रहने वाला है. उसने नगर पंचायत से 10 साल के लिए 39,100 रुपए प्रति वर्ष पर ठेके लिया था. जिसके बाद से ही मिनहाजुद्दीन तालाब में मत्स्य पालन कर रहा था. हालांकि, शनिवार को बिना ठेकेदार की अनुमति के कुछ लोगों ने तालाब से लाखों रुपए की मछलियां चोरी कर ली. इस दौरान उन्होंने आरोपियों ने तालाब पर अपना मालिकाना हक भी जताया.
बिजली उपभोक्ता पंजीकरण का आज अंतिम मौका, इन लोगों को मिलेगा लाभ
जिसके बाद ठेकेदार मिनहाजुद्दीन ने आठ लोगों को नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. वहीं, मामले को लेकर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह का कहना है कि तालाब की भूमि नगर पंचायत की है. नगर पंचायत और आरोपियों के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है. अगर कोई व्यक्ति तालाब पर मालिकाना हक जताकर बैनामा, फरद आदि दिखाता है तो उसको नियम अनुसार लेखपाल को बुलाकर दिखाया जाएगा. इस सरकारी भूमि और तालाब पर किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा.
किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, मां पर अश्लील वीडियो बनवाने का आरोप
अन्य खबरें
बीमा कंपनी को फर्जी बीमार बनकर लगाया चूना, लाखों रुपए ठगे
ईख के खेत में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड, दो गिरफ्तार
वसीम रिजवी के खिलाफ मेरठ में छात्रों और जमीयत उलमा के पदाधिकरियों ने किया प्रदर्शन
PM मोदी के साथ ईहा दीक्षित की फोटोयुक्त डाक टिकट, माई स्टाम्प योजना के तहत जारी