तालाब से हुई लाखों की मछलियां चोरी, 18 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 3:05 PM IST
  • मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने लाखों की मछलियां चोरी कर लीं. जिसके बाद तालाब के ठेकेदार ने 18 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
तालाब से हुई लाखों की मछलियां चोरी, 18 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ: घरों के साथ-साथ अब बदमाश तालाव की मछलियों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं. यह हैरान कर देने वाला मामला मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र का है. यहां पर तालाब से शनिवार को लाखों रुपये की मछलियां चोरी हो गईं. जिसको लेकर ठेकेदार ने आठ नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जहां एक तरफ इस तालाब पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं, तो वहीं, जबकि नगर पंचायत तालाब को अपनी भूमि पर बता रही है.

बता दें कि तालाब का ठेका नगर पंचायत से मिनहाजुद्दीन ने साल 2017 में लिया था. मिनहाजुद्दीन मोहल्ला खाराकुआं का रहने वाला है. उसने नगर पंचायत से 10 साल के लिए 39,100 रुपए प्रति वर्ष पर ठेके लिया था. जिसके बाद से ही मिनहाजुद्दीन तालाब में मत्स्य पालन कर रहा था. हालांकि, शनिवार को बिना ठेकेदार की अनुमति के कुछ लोगों ने तालाब से लाखों रुपए की मछलियां चोरी कर ली. इस दौरान उन्होंने आरोपियों ने तालाब पर अपना मालिकाना हक भी जताया.

बिजली उपभोक्ता पंजीकरण का आज अंतिम मौका, इन लोगों को मिलेगा लाभ

जिसके बाद ठेकेदार मिनहाजुद्दीन ने आठ लोगों को नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. वहीं, मामले को लेकर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह का कहना है कि तालाब की भूमि नगर पंचायत की है. नगर पंचायत और आरोपियों के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है. अगर कोई व्यक्ति तालाब पर मालिकाना हक जताकर बैनामा, फरद आदि दिखाता है तो उसको नियम अनुसार लेखपाल को बुलाकर दिखाया जाएगा. इस सरकारी भूमि और तालाब पर किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा.

किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, मां पर अश्लील वीडियो बनवाने का आरोप

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें