बिजली घर से शटडाउन लेने के बावजूद खंबे पर चढ़े लाइनमैन के बेटे की करंट से मौत
- मुजफ्फरनगर के जड़ौदा गांव में एक लाइनमैन के 25 वर्षीय बेटे जुबेर की मौत हो गई. बिजली घर से शटडाउन लेने के बावजूद बिजली आ जाने से खंभे पर चढ़कर काम कर रहे जूबेर की करंट से मौत हो गई.

मेरठ. मेरठ मंडल के मुजफ्फरनगर में खंबे पर चढ़कर काम कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन के बेटे की करंट से मौत हो गई. गौरतलब है कि युवक बिजली घर से शटडाउन ले कर काम कर रहा था इसके बावजूद अचानक बिजली आ गई जिससे युवक की करंट से मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार मेरठ मंडल के मुजफ्फरनगर के जड़ौदा गांव निवासी कय्यूम उर्फ नाजर लाइनमैन पद पर संविदा कर्मी के रूप में काम करते हैं. पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण कय्यूम अपने 25 वर्षीय बेटे जुबैर को काम करने के लिए साथ ले जाते थे.
मेरठ में 50 मकानों पर लगा बिकाऊ का पोस्टर, पूरी गली के घर बिकने के लिए तैयार
रविवार सुबह 7 बजे बिजली घर से शटडाउन लेकर जुबेर, गुप्ता रिसोर्ट के पीछे खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था. लेकिन शट डाउन के बावजूद बिजली आपूर्ति हो गई और करंट की चपेट में आने से जुबेर की मौके पर ही मौत हो गई मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया.
युवक की मौत के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर ईश्वर गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
विवाहिता को मारपीट करने का वीडियो वायरल, बेटी पैदा होने पर की गई मारपीट
इसके बाद सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह , एसडीएम सदर और थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया.लेकिन ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने को कहा. इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी भी आए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया .तब अधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया.इसके बाद परिजन युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
अन्य खबरें
विवाहिता को मारपीट करने का वीडियो वायरल, बेटी पैदा होने पर की गई मारपीट
मेरठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति की प्रतियां जलाई, जमकर किया विरोध
मेरठ मेडिकल में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव बदला, DM ने दिए जांच के निर्देश
मेरठ में 50 मकानों पर लगा बिकाऊ का पोस्टर, पूरी गली के घर बिकने के लिए तैयार