मेरठ में सड़क किनारे चल रही थी शराब पार्टी, चार लड़को के लिए ऐसे मुसीबत में बदली

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 2:34 PM IST
  • लालकुर्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने इंडाना बार और एसजीएम गार्डन के पास सड़क किनारे शराब पी रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने सड़क किनारे शराब पी रहे चार लोगों को पकड़ा और तीन गाड़ियों को भी सीज कर दिया है.
मेरठ में सड़क पर शराब पार्टी कर लोगों पर पुलिस की कार्रवाई.( सांकेतिक फोटो )

मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. एसएसपी की फटकार के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने सड़क किनारे शराब पी रहे चार लोगों को पकड़ा और तीन गाड़ियों को भी सीज कर दिया. इस दौरान एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए. दरअसल रविवार रात को लालकुर्ती थाना क्षेत्र में इंडाना बार और एसजीएम गार्डन के पास बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे शराब पी रहे थे.

इस दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी शहर के निरीक्षण के लिए राउंड पर थे. शराब पीते लोगों को देख एसएसपी ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लालकुर्ती थाना क्षेत्र के जामुन मोहल्ला का रहने वाला युवक गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रखकर पैग लगा रहा था. शराब के नशे में धुत्त युवक पुलिस के वहां पहुंचने पर वह पुलिस की वीडियो बनाने लगा और खुद उलटा पुलिस पर उसे परेशान करने का आरोप लगाने लगा. युवक का कहना था कि वह आराम से खा पी रहा है तो फिर दिक्कत क्या है. पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई .

शातिर अपराधी रिहाई के बाद नहीं पहुंचा अपने घर मेरठ, अलर्ट पर खुफिया विभाग

मेरठ क्षेत्र का इंडाना बार और एसजीएम गार्डन इकलौता ऐसा इलाका नहीं है जहां लोग खुले में सड़क किनारे शराब पीते हैं बल्कि शहर के कई और हिस्सों में भी ये होता है. स्थानियों का कहना है कि पुलिस को इसकी पूरी जानकारी होती है लेकिन वह मजबूती से कार्रवाई नहीं करती है. लालकुर्ती के अलावा बाउंड्री रोड, दिल्ली रोड, गढ़ रोड के साथ ही शहर के प्रमुख मोहल्लों में गाड़ी के अंदर शराब पीने का चलन बढ़ता जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें