प्रेमी ने प्रेमिका को अपनी जिंदगी से हटाने के लिए जहर देकर की हत्या,दूसरी युवती से था प्रेम प्रसंग
- मेरठ में छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी सूरज को दबोच लिया. सूरज अपनी प्रेमिका को कॉलेज गेट के बाहर से उसे होटल जलसा के अंदर रूम नंबर 101 में लेकर गया.जहां पर उसने अपनी प्रेमिका को सल्फास खिला दिया. पुलिस के पूछे जाने के बाद सूरज ने बताया कि उसकी प्रेमिका शादी की जिद कर रही थी. वह अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाना चाहता था.

मेरठः मेरठ में छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी सूरज को दबोच लिया. सूरज अपनी प्रेमिका को कॉलेज गेट के बाहर से उसे होटल जलसा के अंदर रूम नंबर 101 में लेकर गया.जहां पर उसने अपनी प्रेमिका को सल्फास खिला दिया. पुलिस के पूछे जाने के बाद सूरज ने बताया कि उसकी प्रेमिका शादी की जिद कर रही थी. वह अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाना चाहता था.पुलिस अभी आरोपी सूरज से पूछताछ कर रही है.
होटल जलसा में सल्फास खिलाने के बाद जब छात्रा की हालत बिगड़ने लगी तो उसे घर छोड़कर सूरज भाग गया. जहां उसके परिवार वालों ने अस्पताल ले जाकर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई. पुलिस आईपीसी की धारा 328 और 302 के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि छात्रा को बेहोशी हालत में सूरज उसे घर छोड़कर भाग गया. सूरज प्रतापपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है.
हत्या के आरोप में जेल में बंद पति ने पत्नी को दिया तालाक, जिससे वाइफ नई जिंदगी कर सके शुरू
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि छात्रा नौचंदी थाना क्षेत्र की निवासी है. वह 12वीं कक्षा की छात्रा है. पुलिस के पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसकी प्रेमिका की परीक्षा देने के बाद दोनों साथ में मंगल पांडे नगर स्थित होटल जलसा लाज में गया था.वहां पर दोनों 5:30 बजे होटल के रूम नंबर 101 में पहुंचे. सूरज ने बताया कि उसकी प्रेमिका शादी करने की जिद कर रही थी. जबकि सूरज उस से पीछा छुड़ाना चाहता था. सूरज किसी दूसरे युवती के साथ प्रेम प्रसंग में शुरू हो गया था. अपनी प्रेमिका को भरोसा दिलाया कि हमारी शादी नहीं हो सकती है. तुम्हारे परिवार वाले इस रिश्ते को नहीं अपनाएंगे.
गंगानगर की सड़क पर मिली तेंदुए और हिरण की केमिकल लगी खाल, वन विभाग हुआ अर्ल्ट
पुलिस से पूछताछ के दौरान सूरज ने बताया कि अपनी प्रेमिका को यह विश्वास दिलाया कि वह दोनों एक साथ जीवित नहीं रहेंगे.दोनो एक साथ मर जाएगें. एक छोटी बोतल से सूरज सल्फास को निकालकर उसे आधा-आधा में बांट लिया. प्रेमिका को सल्फास पिला दिया. सूरज अपनी बांटी गई सल्फास को फेंक दिया.करीब 2 घंटे बाद यानी साढ़े सात बजे छात्रा के हालत बिगड़ने के बाद सूरज होटल के मैनेजर रजनीश को बताया जो हसनपुर का रहने वाला. रजनीश अपनी स्कूटी से सूरज और छात्रा को तेजगढ़ी के चौरोह पर छोड़ गया. उसके बाद ई-रिक्शा से छात्रा को घर के बाहर छोड़कर भाग गया .सूरज ने बताया कि वह 15 दिन पहले से ही सल्फास खरीद कर रखा था. उसने टीपी नगर के मंडी क्षेत्र से सल्फास खरीदा था. पहले से ही हत्या का प्लान बना करके सूरज परीक्षा देकर लोटी छात्रा को कॉलेज गेट से ही अपने साथ होटल में लेकर गया था. पुलिस ने सूरज के खिलाफ हत्या और जहर खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
UP Free Laptop Yojana 2021: यूपी फ्री लैपटॉप योजना का रेजिस्ट्रेशन जल्द होगा शुरू, ऐसे करें आवेदन
अन्य खबरें
मेरठ के बाजार से निकल रही थी राम बारात, शरारती तत्व ने फेंका पत्थर, फिर भाजपा नेताओं ने...
लोहे का रोल उतारते समय नीचे दबने से युवक की मौत, परिजनों ने मालिक पर लगाया आरोप
जुबैर हत्याकांड: बच्चों संग धरने पर बैठी पत्नी ने की शूटरों पर 1 लाख इनाम की घोषणा
गंगानगर की सड़क पर मिली तेंदुए और हिरण की केमिकल लगी खाल, वन विभाग हुआ अर्ल्ट