मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विवि में दिखेगी कोणार्क और जगन्नाथ मंदिर की झलक, इन खासियत से होगी लैस

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 2nd Jan 2022, 7:40 AM IST
  • मेरठ में बनने वाली मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का आज पीएम नरेंद्र मोदी शिलान्यास करने जा रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा. इस शैली से भारत के अधिकांश मंदिर तैयार हुए हैं, साथ ही यूनिवर्सिटी 30 हजार से अधिक क्षमता के स्टेडियम सहित कई अन्य सुविधाओं से भी लैस होगी.
मंदिर शैली में तैयार होगी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, इन खासियत से होगी लैस

मेरठ. यूपी के मेरठ में बनने जा रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास रविवार 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किए जा रहे स्टेडियम में ओलिंपिक की तरह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यूनिवर्सिटी का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा. भारत में इस शैली के तहत कई मंदिरों का निर्माण किया गया है. जिसमें कोणार्क और जगन्नाथ मंदिर शामिल हैं. यूनिवर्सिटी में कई स्टेडियम, ट्रैक और स्पोर्ट्स एक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी.

पीएम के कार्यक्रम के लिए स्टेडियमनुमा तैयार किया गया सभा स्थल

पीएम नरेंद्र मोदी आज स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन स्थल को इस तरह तैयार किया गया है. जिसे देखने में स्टेडियम जैसी फीलिंग आएगी. इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. स्टेज से लेकर सभा के चारों तरफ स्टेडियम की तरह बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

फरवरी में पीक पर होगा Corona का नया वेरिएंट Omicron, कानपुर IIT के प्रोफेसर का दावा

इन ट्रैक से लैस होगी खेल यूनिवर्सिटी

मेरठ में तैयार हो रही इस खेल यूनिवर्सिटी में कई ट्रैक बनाए जाएंगे. जहां अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए आगे ओलिंपिक की तरह खेल प्रतियोगिता किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी में फुटबाल, जैवलिन थ्रो, डिस्कस के साथ रेसलिंग, खो-खो, कबड्डी के साथ राफ्टिंग व रोविंग के ट्रैक भी तैयार किए जाएंगे.

यूनिवर्सिटी में इंडोर और आउटडोर स्टेडियम होगा तैयार

यूनिवर्सिटी में इंडोर और आउटडोर दो तरह के स्टेडियम के तैयार किए जाएंगे. इन स्टे़डियम में दर्शक दीर्घा भी तैयार की जा रही है. आउटडोर स्टेडियम में 25 से 30 हजार दर्शक और इनडोर स्टेडियम में 5 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

पीएम मोदी आज मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास

ओलिंपिक आकार का होगा स्विमिंग पूल व साइकिलिंग ट्रैक

इस यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. इस यूनिवर्सिटी में ओलिंपिक आकार का एक स्विमिंग पुल और साइकिलिंग ट्रैक की व्यवस्था भी की जाएगी. साथ ही राफ्टिंग व रोविंग की व्यवस्था गंगनहर में की जाएगी. जहां खिलाड़ी राफ्टिंग, रोविंग समेत अन्य खेलों का प्रशिक्षण भी लेंगे.

खिलाड़ियों और आधिकारियों के लिए तैयार किए जाएंगे आवास

यूनिवर्सिटी में सिर्फ खेल की नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए महिला व पुरुष दोनों तरह के हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी. साथ ही यूनिवर्सिीट में प्रशासनिक ब्लाक, एकेडमिक ब्लाक, सेंट्रल लाइब्रेरी, बैंक, डाकघर, दुकान, पुलिस चौकी, कुलपति आवास, अधिकारी कर्मचारी के लिए आवास की व्यवस्था भी की जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें