मेरठः विग लगाकर की थी शादी, सुहागरात पर खुली पोल, पत्नी ने दर्ज करवा दिया मुकदमा

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 7:00 PM IST
  • मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. दरअसल, महिला ने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि पति ने विग लगाकर शादी की और यह बात उससे छिपाए रखी कि वह गंजा है.
शादी में विग लगा कर सात फेरे लिए, महिला ने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. दरअसल, महिला ने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि पति ने विग लगाकर शादी की और यह बात उससे छिपाए रखी कि वह गंजा है. महिला ने कहा कि उसे सुहागरात के वक्त पता चला कि उसके पति के सिर पर बाल नहीं हैं. अगर यह बात उन्हें पहले पता होती तो वह शादी नहीं करतीं. बता दें, यह मामला नोचंदी इलाके का है.

गंगा स्वच्छता हॉफ मैराथऩ में मेरठ की ज्योति ने मारी बाजी

हालांकि, पति और पत्नी के बीच के इस मसले को परिजन सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन महिला अपने पति से तलाक लेने की जिद पर अड़ी हुई है. नोचंदी इलाके में क्षेत्र के सम्राट हेवन में प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक कर्मचारी की 2 महीने पहले ही पेशे से अकाउंटेंट महिला से शादी हुई थी. आरोप है कि उसने अपनी शादी में विग लगा कर सात फेरे लिए थे. सुहागरात के वक्त पत्नी को पता चला कि उसका पति गंजा है और विग लगाकर उसने शादी की है. इस पर पत्नी का पारा चढ़ गया और उसने पति से अलग रहने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, अकाउंटेंट पत्नी ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें