किसानों की आय दोगुना करने के लिए मास्टर प्लान, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 2:07 PM IST
  • मेरठ: कृषि कानून को लेकर जहां किसान पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हैं, वहीं, दूसरी ओर प्रशासन लगातार किसानों को मनाने की कोशिशों में जुटा है. अब आंदोलन के बीच सरकार ने जनपद और मंडल स्तर पर किसानों की आय दोगुना करने के लिए मास्टर प्लान प्रशासन को भेजा है.
सरकार ने जनपद और मंडल स्तर पर किसानों की आय दोगुना करने के लिए मास्टर प्लान प्रशासन को भेजा है

मेरठ: कृषि कानून को लेकर जहां किसान पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हैं, वहीं, दूसरी ओर प्रशासन लगातार किसानों को मनाने की कोशिशों में जुटा है. अब आंदोलन के बीच सरकार ने जनपद और मंडल स्तर पर किसानों की आय दोगुना करने के लिए मास्टर प्लान प्रशासन को भेजा है. इसे किसान कल्याण मिशन का नाम देते हुए सभी जिलों में तत्काल लागू कराने के निर्देश मुख्य सचिव ने जारी किए हैं.

इस मामले में उप कृषि निदेशक मेरठ ब्रजेश चंद्रा ने बताया कि कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी व गन्ना आदि पर आधारित को विकसित करते हुए किसान कल्याण व किसान की आमदनी दोगुना करने का अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत छह जनवरी को होगी. यह कार्यक्रम तीन सप्ताह तक चलेगा. प्रत्येक ब्लाक विकास खंड में किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पुलिस के सवालों से परेशान सर्राफ की बिगड़ी तबियत, कुछ समय पहले हुई लाखों की चोरी

ब्रिजेश चंद्रा ने बताया विकास खंड स्तर पर प्रदर्शनी व कृषि मेला का आयोजन होगा. जिसमें कृषि विभाग के साथ मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन व बाल विकास आदि विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाएंगे और लाभार्थी परक योजनाओं के पुरस्कार व प्रमाण पत्र आदि भी स्वीकृत किए जाएंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें