BJP ने डर का माहौल बनाया, ब्राह्रण हुए लगातार अपमानित: सतीश चंद्र मिश्रा

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 5:23 PM IST
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र ने मंगलवार को एक सम्मेलन में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा ने प्रदेश भर में भय और डर का माहौल बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को लगातार डराया, दबाया और अपमानित किया जा रहा है.
 बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ( फाइल फोटो)

मेरठ. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र  मिश्रा ने मंगलवार को ग्राम हसीन कदीम स्थित विरासत रिसोर्ट में हुए एक ब्राह्मण सम्मेलन में भाजपा पर जमकर हमला बोला. सतीश चंद्र ने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में भय और डर का माहौल बनाया हुआ है. ब्राह्मणों को लेकर सतीश चंद्र ने कहा कि बीते साढ़े चार सालों में ब्राह्मणों को दबाया और डराया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का लगातार अपमान हो रहा है. सतीशचंद्र ने कहा कि अब परशुराम का वंशज नहीं डरेगा और अपने आत्मसम्मान की रक्षा करेगा. 

सतीश चंद्र ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लखनऊ के इशारे पर बसपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में आने से रोका गया है. उन्होंने कहा कि उनकी आवाज सभी कार्यकर्ताओं तक जरुर  पहुंचेगी। सतीश चंद्र ने ब्राह्मण समाज को स्वाभिमानी बताते हुए कहा कि जो ब्राह्मण के साथ अच्छा करते हैं उन्हें वह हमेशा याद रखते हैं. उन्होंने कहा कि  बसपा ने ब्राह्मण समाज को हमेशा सम्मान और भासगीदारी दी है. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे में अब भाजपा के पैर उखड़ने लगे हैं. सतीश चंद्र ने कहा कि अभी प्रदेश के 75 जिलों में ब्राह्मण वर्ग सम्मेलन होंगे,  लेकिन जिलों में पहुंचते ही भाजपा के हाथ पैर फूलने लगे हैं. 

योगी राज में बदमाश बैखौफ, सिपाही को गोली मार यूपी 112 की गाड़ी में ही छोड़ा

वहीं, दूसरी ओर बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे नकुल दुबे ने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल हुई है. भाजपा शासन में लगातार लोगों को छला जा रहा है. नकुल दूबे ने भाजपा पर लोगों को तोड़ने और लड़ाने की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर सत्ता में आई भाजपा को अब बाहर का रास्ता देखना होगा. आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सम्मेलन में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति मिली थी. बसपाइयों ने इसे भाजपा की चाल बताया. उन्होंने इसे सम्मेलन को सफल न बनने देने की साजिश करार दिया. 

इस दौरान सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. संयोजक पंडित प्रवीण शर्मा,  भाईचारा कमेटी के पूर्व प्रभारी अमित शर्मा, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन, जिला अध्यक्ष मोहित जाटव, सतपाल पेपला, दिनेश काजीपुर, महासचिव ब्रह्मजीत गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें