CCSU में एमबीबीएस की परीक्षा पांच अप्रैल से, जारी हुई परीक्षा तिथि
- कोरोना वायरस के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी हैं.

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान रुकी हुईं परीक्षाएं अब विश्वविद्यालय शुरू करवा रहे हैं. हाल ही में मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. बता दें, एमबीबीएस की परीक्षाएं विश्वविद्यालय में पांच अप्रैल से शुरू होंगी.
इसमें एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल, थर्ड प्रोफेशनल पार्ट 2 रेगुलर और सप्लीमेंट्री छात्रों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एमबीबीएस के सभी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर जानकारी अपलोड कर दी है. जिसके जरिए छात्र अपनी परीक्षा तिथियों का पता लगा सकते हैं.
पंचायत चुनाव पर निर्वाचन आयोग के निर्देश- पोलिंग बूथ पर 3 नहीं 2 मतपेटियां रहें
बता दें कि एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल रेगुलर और सप्लीमेंट्री की परीक्षा 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होंगी. वहीं, विश्वविद्यालय की परीक्षा 2 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच होगी. इसके अलावा एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू रेगुलर सप्लीमेंट्री के एग्जाम 6 अप्रैल से शुरू होकर 10 अप्रैल तक होंगे. विश्वविद्यालय में 2 पालियों में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. पहली पाली में एग्जाम सुबह 10 बजे से एक बजे तक होंगे. एमबीबीएस सेकंड प्रोफेशनल रेगुलर सप्लीमेंट्री की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेंगे. यह परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक होंगी.
यूपी में घर के मालिक खुद तय करेंगे अपना हाउस टैक्स, योगी सरकार ने दी मंजूरी
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की चमक घटी चांदी की बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
मेरठ: इस इलाके में लगे पलायन के पोस्टर, फैक्ट्री में आने वालों से लोग हैं परेशान
मेरठ में परिजनों के शादी से इनकार पर जहर खाने वाले जोड़े में अब लड़के की भी मौत
मेरठ में प्रेमी जोड़े ने खाया ज़हर, युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी