MDA बनाएगा 25 लाख की लागत से वर्ल्ड क्लास टॉयलेट, दो मंजिला में स्नानघर भी होंगे
- मेरठ के पल्लवपुरम में वर्ल्ड क्लास टॉयलेट बनाने का प्लान किया गया है. दो मंजिला वर्ल्ड क्लास शौचालय में 12 टॉयलेट के साथ दो स्नान घर भी होंगे बनेंगे. शहर के सभी इंजीनियरों को प्रोजेक्ट बनाने का आदेश दे दिया गया है.

मेरठ. एमडीए ने पल्लवपुरम में वर्ल्ड क्लास टॉयलेट बनाने की तैयारी कर ली है. हाल ही में कमिश्नर के आदेश देने के बाद शहर के अफसर प्रपोजल बनाने में लग गए हैं. करीब 25 लाख की लागत से वर्ल्ड क्लास सार्वजनिक शौचालय बनाने का प्लान किया गया है. शहर को प्राधिकरण की तरफ से यह सौगात की तरह होगा.
एमडीए की तरफ से शहर के विकास को लेकर कोई मजबूत प्लानिंग नहीं होने पर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कड़ी नाराजगी प्रकट की थी. जिसके बाद प्राधिकरण उपाध्याय मृदुल चौधरी ने सचिव प्रवीणा अग्रवाल, टाउन प्लानर विजय कुमार सिंह, मुख्य अभियंता दुर्गेश श्रीवास्तव और जोनल अफसरों के साथ बैठक की थी जिसमें मेरठ शहर के विकास के लिए जरूरी मामलों पर प्रोजेक्ट बनाने के लिए आदेश दिए गए थे. वहीं पल्लवपुरम में वर्ल्ड क्लास टॉयलेट बनाने के लिए प्राधिकरण ने सर्वे कर लिया है.
निरक्षर माता-पिता के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप में प्राथमिकता
अधिशासी अभियंता की तरफ से प्रपोजल तैयार कर के मुख्य अभियंता को सौंप दिया गया है. प्रपोजल में दो मंजिल के सार्वजनिक शौचालय में कुल 12 टॉयलेट सीट होंगी. जिसमें यूरोपियन और देसी सीट के साथ दो स्नानघर भी बनाए जाएंगे.
मकान के विवाद को लेकर जेठानी के भाई और दोस्तों ने महिला के साथ की छेड़छाड़
प्राधिकरण सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने बताया कि शहर के विकास के लिए सभी इंजीनियरों को प्रोजेक्ट बनाने के लिए आदेश दिए गए हैं. जल्द ही पल्लवपुरम में वर्ल्ड क्लास टॉयलेट का काम शुरू किया जाएगा.
पड़ोस में रहने वाले लड़के से लड़की ने मंदिर में की शादी,मिल रही जान की धमकी
अन्य खबरें
मेरठ के इन इलाकों में आज रहेगी बिजली गुल, जानिए क्या है वजह
मेरठ: मकान के विवाद को लेकर जेठानी के भाई और दोस्तों ने महिला के साथ की छेड़छाड़
पड़ोस में रहने वाले लड़के से लड़की ने मंदिर में की शादी,मिल रही जान की धमकी
अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग भी निकले कोविड 19 पॉजिटिव, इलाके में मचा हडकंप