कौन बनेगा करोड़पति सीजन-13 में दिखेंगी मेरठ की मीनाक्षी
- फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते है वो 23 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है. जो 23 से 27 अगस्त तक आने वाले सभी एपिसोड में प्रतिभागी के तौर पर दिखेंगी.

मेरठ. मेरठ के ब्रह्मपुरी की रहने वाली मीनाक्षी जैन करोड़पति सीजन 13 में दिखेंगी. फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते है वो 23 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है. मेरठ की मीनाक्षी प्रतिभागी के रूप में चुनी गई है. जो 23 से 27 अगस्त तक आने वाले सभी एपिसोड में प्रतिभागी के तौर पर दिखेंगी.
बताते चलें कि मीनाक्षी जैन कंज्यूमर फोरस (उपभोक्ता न्यायालय) बागपत में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. मीनाक्षी जैन सोशल वर्कर भी है कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है. मीनाक्षी पहले स्लॉट में मेरठ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश से अकेली प्रतिभागी है.
UP आंगनबाड़ी भर्ती 2021: मेरठ समेत इन जिलों में आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
गौरतलब है कि हर साल करोड़ों लोग कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल भी तकरीबन 2 करोड़ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें मीनाक्षी जैनी प्रतिभागी के तौर पर चुनी गई.
अन्य खबरें
अमिताभ बच्चन ने पूछा 9वां सवाल, जल्द दें जवाब, पाएं केबीसी में जानें का मौका
अमिताभ बच्चन ने केबीसी को लेकर कहा, अब बहुत थक चुका हूं
बिग बी ने केबीसी के लिए लिखी एक कविता, शो के लिए 12-14 घंटे कर रहे हैं काम
मुजफ्फरपुर : केबीसी विजेता सुशील कुमार राजकीय पक्षी गौरेया के संरक्षण में जुटे