मेरठ: अधिकारियों की लापरवाही से 16 बर्षीय लड़की बनी बालिका वधू
- मेरठ में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक किशोरी बालिका वधू बन गई. परिजन के खिलाफ हस्तिनापुर थाने में प्राथमिक दर्ज की गया है.

मेरठ. मेरठ में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक किशोरी बालिका वधू बन गई. परिजन के खिलाफ हस्तिनापुर थाने में प्राथमिक दर्ज की गया है. चाइल्ड लाइन की निदेशक अनिता राणा ने कहा कि सोमवार रात करीब 11 बजे के आस पास चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर हस्तिनापुर से काल करके एक किशोरी का विवाह होने की खबर दी गई थी.
उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी हस्तिनापुर, बाल विवाह निषेध अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी को रात में ही दी गई थी. साथ ही रात में विवाह रुकवाने और इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया गया. इसके बाबजुद पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों ने लापरवाही की. इसके वजह से किशोरी का बालविवाह हो गया.
खुशखबरी! आवास विकास परिषद के 1350 कर्मचारियों को मिलेगा नई पेंशन स्कीम का लाभ
मंगलवार सुबह चाइल्डलाइन की टीम हस्तिनापुर पहुंची. सूचना के बाद किशोरी के परिजन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई और उसकी तलाश में जुट गई है. चाइल्डलाइन टीम सदस्य रेविका ने किशोरी की काउंसलिंग की. किशोरी ने कहा कि उसकी उम्र 16 साल है और विवाह उसकी मर्जी से हुआ है. चाइल्डलाइन समन्वयक निपुण कौशिक ने बालिका विवाह कराने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि रात में बाल विवाह होने की सूचना मिली थी. चाइल्डलाइन टीम को सूचना पुख्ता करने को कहा गया. काफी रात हो जाने और दो कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव के वजह से किसी को नहीं भेजा गया. सुबह थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया. विवाह कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
अन्य खबरें
बिहार सरकार पर बरसा सुप्रीम कोर्ट, शराबबंदी मामलों के कारण बाकी केस एक साल तक लेट
नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, शराबबंदी ने अदालतों का दम घोंट रखा है
बच्ची ने गाया पवन सिंह का भोजपूरी गाना 'ले लो पुदीना', लाखों लोगों ने देखा Video
हरिद्वार धर्म संसद केस: SC का मोदी और धामी सरकार को नोटिस, 10 दिन बाद अगली सुनवाई