मेरठ: आम आदमी पार्टी की दूसरी किसान महापंचायत, 19 मार्च को कैली गांव में आयोजन
- आम आदमी पार्टी के नेता मेरठ में दूसरी किसान महापंचायत का आयोजन करने की तैयारी कर रहे है. यह महापंचायत खरखौदा के कैली गांव में 19 मार्च को आयोजित की जाएगी. इस बारे में आम आदमी पार्टी नेता संजय बौद्ध एवं गीता बौद्ध ने जानकारी दी.

मेरठ. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की दूसरी किसान महापंचायत आयोजित होने वाली है. जिसके लिए पार्टी के नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने पहली किसान महापंचायत मेरठ के बाईपास पर आयोजित की थी. अब पार्टी की दूसरी किसान महापंचायत खरखौदा के कैली गांव में होगी. जिसे 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इस बारे में आम आदमी पार्टी के नेता संजय बौद्ध और गीता बौद्ध ने जानकारी साझा की.
संजय बौद्ध के अनुसार यह किसान महापंचायत कैली गांव में मेन बस स्टैंड पर प्रेम वाटिका में होगी. जिसमें आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होंगे. किसान महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए अलीशेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल सिंह एवं किसान प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष महेश त्यागी इसमें किसानों को संबोधित करेंगे.
ईख के खेत में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड, दो गिरफ्तार
इस महापंचायत को सफल बनाने में पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसके लिए पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी एवं किसान महापंचायत के आयोजनकर्ता संजय बौद्ध समेत कई लोग गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे है. पार्टी कार्यकर्ता गांव जाकर किसानों को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों व उपलब्धियों के बारे में बता रहे है. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली व पानी फ्री होगा और किसानों के साथ ही अन्य तमाम लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी.
वसीम रिजवी के खिलाफ मेरठ में छात्रों और जमीयत उलमा के पदाधिकरियों ने किया प्रदर्शन
अन्य खबरें
यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंची महिला, पुलिस ने रोका तो उनसे भिड़ी
BJP UP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बोले-सकारात्मक परिवर्तन के लिए भाजपा कर रही काम