मेरठ: कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, हादसे में दो की मौत, 3 की हालत गंभीर

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 1:37 PM IST
  • मेरठ में गढ़ मार्ग पर शाहजहांपुर में रविवार देर रात को एक कार और ट्रक में ट्रक्कर हो गई. इस हादसें में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
मेरठ में हुआ भीषण हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ. रविवार देर रात को मेरठ में गढ़ मार्ग पर शाहजहांपुर में एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी वकील और रईस की बहन गुलिस्ता की बेटी रविवार शाम को छत से गिर गई थी. परिवार के लोग घायल बच्ची को लेकर मेरठ अस्पताल गए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद कुछ लोग बच्ची का इलाज कराने के लिए उसे दिल्ली लेकर चले गए. वहीं दूसरी ओर देर रात एक बजे के करीब रईस, उसकी पत्नी रुकसाना, मां फातिमा, बहन गुलिस्ता और एक भांजा मेरठ से शाहजहांपुर जाने के लिए निकले थे.

EPFO: कभी भी आ सकता है आपके PF अकाउंट में 8.5% ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

जब रईस की कार शाहजहांपुर मदरसे के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिस कारण रुकसाना और फातिमा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रईस की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें