मेरठ में हैवान बना भाई, प्रेम संबंध के शक में बहन को मारी गोली, हालत गंभीर

Smart News Team, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 1:02 PM IST
  • मेरठ के सरधना में आरोपी सलीम ने अपनी सौतेली बहन सिमरन को प्रेम प्रसंग के शक में गोली मार दी. सिमरन मेरठ मेडिकल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मेरठ में हैवान बना भाई, प्रेम संबंध के शक में बहन को मारी गोली, हालत गंभीर (फाइल फोटो)

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना में एक युवक ने अपनी सौतेली बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. घटना बुधवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि युवती एक युवक के साथ प्रेम करती थी. जिसकी वजह से आरोपी भाई नाराज था. युवती को प्रेम संबंध बनाना भारी पड़ गया. भाई को इसकी भनक हुए तो सौतेली बहन पर गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सलीम है और उसके सौतेली बहन का नाम सिमरन है. युवती गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है.

पुलिस के मुताबिक सरधना  निवासी 23 वर्षीय सिमरन किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.  प्रेम प्रसंग का शक होने के कारण सलीम ने अपनी सौतेली बहन को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि सलीम के पिता ने दूसरी शादी की है, पहली पत्नी से एक बेटी सिमरन और दूसरी पत्नी से एक बेटा जिसका नाम सलीम है. 

UP विभागीय पदोन्नति परीक्षा के लिए UPPSC ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी डेट, जानें अपडेट

सलीम को प्रेम प्रसंग का शक होने के कारण अपनी सौतेली बहन को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सलीम को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने सिमरन की मौत की खबर फैला हुआ दी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची मौके पर पहुंचने के बाद पता चला है कि सिमरन को मेरठ मेडिकल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.सिमरन फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही है. उसकी हालत बहुत गंभीर और चिंताजनक है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें