मेरठ: वेलेंटाइन डे के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर एंटी रोमियों सेल की चेकिंग
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनायी गयी एंटी रोमियो सेल को वेलेंटाइन डे के मौके पर सक्रिय कर दिया है. जिससे सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता को रोका जा सके. इसके अलावा पुलिस का कहना है कि घुमने वाले लोगों के घूमने-फिरने पर कोई रोक नहीं है.

मेरठ- वेलेंटाइन डे के मौके पर एंटी रोमियो सेल सक्रिय हो गयी है. शहर में हर जगह पुलिस निगरानी कर रही है, ताकि किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके. इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, पार्क आदि की जांच की जा रही है. जिसमें पुलिस का कहना है कि अब तक सब कुछ ठीक मिला है. लेकिन सार्वजनिक जगहों पर किसी प्रकार की अशलीलता को होने से रोकने के लिए इन जगहों पर पुलिस का पहरा कड़ा रहेगा.
रविवार की सुबह से ही एंटी रोमियो सेल सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखे हुए है. सदर बाजार थाना के इंचार्ज दिनेश चंद्र का कहना है कि पुलिस की एक टीम को सुरजकुंड पार्क में तैनात किया गया है. इसके अलावा गांधी पार्क में भी पुलिस की टीम ने चेंकिग की है जहां अब तक सब कुछ ठीक है. उन्होंने आगे बताया कि जो लोग घूमने-फिरने के लिए बाहर निकलेंगे उनके लिए कोई रोक-टोक नहीं होगी. लेकिन उन्हें अश्लीलता करने की अनुमति नहीं है. वहीं शहर के एसपी का कहना है कि सभी प्रमुख जगहों पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगायी गयी है और किसी प्रकार के अमर्यादित काम करने पर लोगों पर कार्यवाही होगी.
मेरठ: कानून को ताक पर रख व्यापारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंटी रोमियो सेल का गठन 2017 में मुख्यमंत्री योगी सरकार में हुआ था, जिसका लक्ष्य महिलाओं के खिलाफ होने वाली छेड़छाड़ को रोकना था. लेकिन वेलेंटाइन डे पर इस सेल का काम लोगों को सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता और अश्लीलता करने से रोकने के लिए है. इसके अलावा अगर कोई सामाजिक संगठन या दल किसी लड़के या लड़की के साथ दुर्व्यहार करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी होगी.
यूपी में दौड़ रही फर्जी नंबर प्लेट लगी 40 हजार गाड़ियां, फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद हुआ खुलासा
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: स्टेशनों के पास बनेंगे न्यू टाउनशिप, विकसित होंगे क्षेत्र
शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म, अब फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी
मेरठ: इंडिगो एयरलाइन में भर्ती के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज
यूपी में दौड़ रही फर्जी नंबर प्लेट लगी 40 हजार गाड़ियां, फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद हुआ खुलासा
अन्य खबरें
मेरठ: इंडिगो एयरलाइन में भर्ती के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज
मेरठ सर्राफा बाजार में कभी सुस्त तो कभी तेज हुई सोना व चांदी की कीमतें
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: स्टेशनों के पास बनेंगे न्यू टाउनशिप, विकसित होंगे क्षेत्र