मेरठ में भाजपा नेताओं ने एक सड़क का शिलान्यास दो बार किया, लोगों ने ऐसे लिए मजे

Anurag Gupta1, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 11:36 AM IST
  • मेरठ के पार्षद व मेयर ने एक रोड का शिलान्यस दो बार किया. लंबे समय से खराब पड़ी बागपत रोड से शेखपुरा से लगे 50 फुटा रोड के निर्माण के लिए बजट पास हुआ था. दोनों ने नारियल फोड़ा और फीता काटकर शिलान्यास किया.
मेरठ में एक ही रोड को शिलान्यास करती पार्षद और मेयर

मेरठ. चुनावी मौसम आते ही श्रेय लेने की होड़ में पार्टी का हर व्यक्ति लग जाता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मेरठ के बागपत रोड के सड़क निर्माण का. लंबे समय से खराब पड़ी सड़क के निर्माण कार्य के लिए बजट पास हुआ. जिसका शिलान्यास पहले नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा पार्षद दीपिका गुप्ता ने सुबह के वक्त किया और दोपहर में मेयर सुनीता वर्मा ने नारियल फोड़ा और फीता भी काट दिया. इसके बाद से सड़क का शिलान्यास चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामला वार्ड-15 अंतर्गत बागपत रोड से शेखपुरा से लगे 50 फुटा रोड का है. पिछले दिनों 15वें वित्त आयोग में इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ. गुरुवार सुबह साबुन गोदाम की भाजपा पार्षद और नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य दीपिका गुप्ता ने महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास कर दिया. इस मौके पर भाजपा नेता अमित मूर्ति, सचिन गुप्ता, ऋषभ, देबू सिंघल समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे.

मोबाइल पर तो नहीं आया बाइक-कार का ई-चालान, अगर हां तो भरने से पहले जान लें ये बात

उसके कुछ समय बाद दोपहर को उसी सड़क का शिलान्यास करने मेयर सुनीता वर्मा पार्षद कुलदीप व अन्य लोगों के साथ करने पहुंच गई. मेयर ने भी बकायदा नारियल फोड़कर और फीता काटकर उसी सड़क का शिलान्यास किया और काम शुरू करवाया. मेयर ने सड़क पर पैदल चलकर वहां का जायजा लिया. मेयर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पार्षद नरेश, एक्सईएन विकास कुरील, जेई राजेन्द्र आदि भी मौजूद रहे.

लोगों ने चुटकी:

एक दिन में दो-दो बार शिलान्यास के कार्यक्रम का पता चलते ही आसपास के लोग चुटकी लेने में लग गए. दिन भर ये चर्चा का विषय बना रहा. क्षेत्रीय लोगों ने तंज करते हुए कहा कि चलो शिलान्यास तो दो बार हो गया है सड़क कम से कम एक बार भी बन जाए तो गनीमत है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें